सोमवार, 25 जून 2007

चयनित आशाओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई से

चयनित आशाओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण 3 जुलाई से

ग्वालियर 24 जून 2007

       राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के विकास खण्ड मुरार एवं धाटीगांव में 90 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है । इन्हें प्रथम मोड्यूल का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि विकास खण्ड घाटीगांव (बरई) से 31 एवं विकास खण्ड मुरार से 59 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है । इनका चयन शासन के निर्देशों एवं  निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया गया है । इन चयनित आशाओं को 3 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रथम माडयूल का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण एल.एच.वी. ट्रेनिंग सेंटर माधव डिस्पेंसरी के सामने ग्वालियर में होगा । प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा । प्रशिक्षण में प्रत्येक आशा को 100 रूपये यात्रा भत्ता (आने-जाने का किराया) तथा 100 रूपये प्रति दिवस के मान से दैनिक भत्ता दिया जायेगा । कार्यकर्ताओं के भोजन व ठहरने तथा प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: