सोमवार, 18 जून 2007

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला : मुख्य समारोह आज

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला : मुख्य समारोह आज

अखिल भारतीय वनवासी आश्रम को चन्द्रशेखर आजाद सम्मान

ग्वालियर 17 जून 2007

       वीरांगना लक्ष्मीबाई बिलदान िदवस के मौके पर आज 18 जून को वीरांगना समािध पड़ाव ग्वािलयर में संस्कृित िवभाग के स्वराज संस्थान संचालनालय एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई बिलदान स्मारक सि¨Éित द्वारा आयोिजत समारोह में पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सर्वािधक प्रखर योध्दा चन्द्रश्ोखर आजाद के नाम से स्थािपत अमर श्ाहीद चन्द्रश्ोखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान से अिखल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम केन्द्र जश्ापुर (छत्तीसगढ़) को सम्मािनत करेंगे। सम्मान स्वरूप डेढ़ लाख रुपये की रा‡„ा एवं प्रश्ास्ति पिट्टका भेंट की जायेगी। अमर श्ाहीद चन्द्रश्ोखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान के िलये उच्च स्तरीय चयन सि¨Éित ने सर्वसम्मित से वर्ष 1952 से दुर्गम वनवासी क्षेत्रों में जनजातीय समाज की भलाई के िलये ि´Éश्ोष रूप से ‡„ाक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक िवकास एवं सामािजक िवकास के िलये उल्लेखनीय कार्य करने वाली वनवासी कल्याण आश्रम केन्द्र जश्ापुर का चयन िकया है। श्री आडवाणी राज्य सभा की पूर्व उप सभापित सुश्री नजमा हेपतुल्ला को वीरांगना सम्मान-2007 से भी सम्मािनत करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री ‡„ावराज सिंह चौहान, प्रदेश्ा भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप िमश्रा, स्कूल ‡„ाक्षा मंत्री श्री नरोत्तम िमश्रा, संस्कृित मंत्री श्री लक्ष्मीकांत श्ार्मा, सामािजक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुश्ावाह, सांसद सुश्री यश्ाोधरा राजे सिंिधया, एवं महापौर ग्वािलयर श्री िववेक श्ोजवलकर भी उपस्थित रहेंगे।  बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष तथा राज्य 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया ने बताया कि 18 जून को सुबह 8 बजे सर्वदलीय श्रध्दांजिल सभा एवं 8.30 बजे समाधि पर सलामी गारद, सायं 7 बजे एक दीप श्ाहीदों के नाम दीपांजली व 7.30 बजे आतिशबाजी (आकाश में वंदे मातरम्) एवं मुख्य समारोह तथा कवि सम्मेलन होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: