आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों द्वारा अवलोकन
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाडो, लालिमा अभियान की प्रस्तुति को सराहा
|
ग्वालियर | 20-फरवरी-2017 |
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के मार्गदर्शन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष
2015-16 के फैस-1 कार्यक्रम के प्रशिक्षु 18 सदस्यीय आईएएस अधिकारियों के
दल को कलेक्ट्रेट सभागार में लाडो अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में
जिले की उपलब्धियों पर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा
प्रस्तुतिकरण देने के साथ-साथ आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कराया
गया। जिसकी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सराहना की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईएएस के दल के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र टापू मोहल्ला एवं अवाड़पुरा का भ्रमण किया गया तथा भ्रमण के दौरान आदर्श केन्द्र की व्यवस्थाओं को सराहा गया। इस दौरान दल के सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका लाभार्थियों से आवश्यक चर्चा करते हुए मौके पर वजन सत्यापन भी किया। अवाड़पुरा आंगनबाड़ी केन्द्र में बड़ी संख्या में उपस्थित गर्भवती, शिशुवती महिलाओं की काउसिंग दल की महिला सदस्यों द्वारा स्वयं करते हुए उन्हें स्वच्छता अभियान, उदिता एवं लालिमा अभियान का लाभ उठाने का अनुरोध किया। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दल के सदस्यों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के उस प्रस्तुतीकरण से अवगत कराया गया जिसे भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुतीकरण पर जिले को पुरस्कृत किया गया है। प्रस्तुतीकरण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नीरज कुमार सिंह ने भी दल का आवश्यक मार्गदर्शन किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री शालीन शर्मा, पीसी-पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल, परियोजना अधिकारी श्री अनुपम शर्मा सहित दल के सभी सदस्य उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें