माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान के मैकेनिकल एवं
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत “एडवांसस इन मैन्युफैक्चरिंग
सिस्टम्स” पर सात दिवसीय
शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 16 फरवरी से 22 फरवरी तक टेक्युप फेज-II के सहयोग से किया
जा रहा है|
इस कार्यक्रम पांचवे दिन के प्रथम सत्र में एन.आई.टी.
नागपुर से आये, प्रो. ऐ. एम. कुथे जी ने लेयर मैन्युफैक्चरिंग पर विचार रखते हुये
कहा कि हम रेपिड प्रोटोटाइपिंग का प्रयोग चिकत्सा के क्षेत्र में कई प्रकार से कर
सकते है, उन्होंने कई केस स्टडी के माध्यम से बताया की रैपिड प्रोटोटाइपिंग का
प्रयोग, हडिडयों और उनके ट्रांसप्लांट, केंसर इत्यादी के रोगियों के लिये सहायक
है| उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संरचनाओं को अगर हम ध्यान दे तो इंजीनियरिंग डिजाईन
में इनोवेसन कर सकते है, जो समाज के लिये सहायक होगा|
तत्पच्छात द्वतीय सत्र में प्रो. एस. एस. महापात्रा, एन.
आई. टी. राऊकेला ने डिजाईन ऑफ़ एक्स्प्रिमेंट मेथड को समझाया तथा मैन्युफैक्चरिंग
और रिसर्च में इस को किस तरह उपयोग करते है, ये बताया|
तृतीय सत्र में प्रो. एस. एस. महापात्रा आई. आई. टी.
(बी.एच.ऊ) वाराणसी ने सिक्स सिग्मा के महत्व को समझाते हुये कहा कि अगर इंडस्ट्री
में इम्प्रूवमेंट करना है तो सिक्स सिग्मा के सिधान्तों का पालन करना होगा| सिक्स
सिग्मा के इम्प्लीमेंटेशन को कारगर तरीके से तभी लागु किया जब टॉप मैनेजमेंट से
लेकर हर कर्मचारी प्रयास करे| इसमे हम प्रोसेस मे होने वाले डिफेक्ट को कम करते
है| तथा ये उपभोगता की जरूरत पर बेस्ड होता है|
अंतिम सत्र में डॉ विशाल व्यास ए.वी.वी. ट्रिपल
आई.टी.एम. ग्वालियर ने मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री खोलने के लिये बिज़नेस मॉडल कैसा
होना चाहिए ये बताया| उन्होंने जहाँ बिज़नेस के आर्थिक पहलूयों कि जानकारी दी, उधर
बिज़नेस शुरू करने के विभिन्न प्लान के बारे में चर्चा की|
इस कार्यक्रम में 85 विभिन्न
कॉलेजों की फेकल्टी एवं रिसर्च स्टूडेंट्स भाग ले रहे है| इस कार्यक्रम के कांवेंनर
डॉ ऍम के गौर, विभाग अध्यक्ष, मैकेनिकल एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कार्यक्रम को-
कोर्दिनाटर डॉ अवधेश शर्मा, ज्योति विमल, प्रो. सरद अग्रवाल तथा कार्यक्रम
सेक्रटरी डॉ सी. एस मालवी, प्रो, वेदांश चतुर्वेदी एवं अमित अहिरवार है| यह
कार्यक्रम डॉ मनीष कुमार सागर, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं डॉ प्रतेश जायसवाल कार्यक्रम
कोऑर्डिनेटर के अंतर्गत सफलतापूर्वक हो रहा है|
डॉ. मनीष
कुमार सागर
मो: 9425338833
Dr. Manish Kumar Sagar
Associate Professor
Mechanical Engineering Department
Madhav Institute of Technology and Science
Race Course Road, Near Gola Ka Mandir
Gwalior (M.P.)-474005
Tel : +91-751-2409232 (O)
Fax : +91-751-2409232 (O)
Mobile : 09425338833
Associate Professor
Mechanical Engineering Department
Madhav Institute of Technology and Science
Race Course Road, Near Gola Ka Mandir
Gwalior (M.P.)-474005
Tel : +91-751-2409232 (O)
Fax : +91-751-2409232 (O)
Mobile : 09425338833
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें