शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

हाईकोर्ट में नेशनल लोक अदालत आज - पक्षकारों से लाभ उठाने की अपील

हाईकोर्ट में नेशनल लोक अदालत आज - पक्षकारों से लाभ उठाने की अपील

-
ग्वालियर | 10-फरवरी-2017
 
   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में भी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इस लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं को चेयरमेन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति श्री एन.के.गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जायेगा। उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री जी.एस.दुबे ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से इस लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
   प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में खासतौर पर उच्च न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना क्लेम अपील, भू-अधिग्रहण, वैवाहिक, बैंक व वसूली आदि से संबंधित सिविल अपील, सर्विस व सेवानिवृत्ति स्वत्व भुगतान संबंधी रिट पिटीशन सहित समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों का निपटारा पक्षकारों की सहमति से किया जायेगा।
   जो पक्षकार उच्च न्यायालय खंडपीठ में लंबित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराना चाहते हैं, वे अपनी सहमति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: