गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया चार दिवसीय प्रवास पर

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया चार दिवसीय प्रवास पर


-
ग्वालियर | 16-फरवरी-2017
 
   प्रदेश के उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पधार रहे हैं। श्री पवैया ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
   उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया 17 फरवरी को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से गोहद के लिये रवाना होंगे तथा गोहद में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे। श्री पवैया ग्वालियर वापस आकर सायं 5 बजे विधायक कप की बैठक लेंगे। इसके पश्चात सायं 6 बजे अमृत योजना की नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
   उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया 18 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से चीनौर के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11 बजे माध्यमिक शाला चीनौर में “मिल बाचें मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ अभियान में शामिल होंगे। श्री पवैया ग्वालियर आकर सायं 5.30 बजे से ग्वालियर 15-विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण करेंगे।
   श्री पवैया 19 फरवरी को प्रात: 9 बजे कोटेश्वर मैदान में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रात: 10 बजे नवीन दौहरीकरण मार्ग चार शहर का नाका से सागरताल चौराहा तक का लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
   उच्च शिक्षा मंत्री 20 फरवरी को सायं 5 बजे विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री पवैया 20 फरवरी को ही जीटी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: