बुधवार, 25 जुलाई 2007

प्रवेशिका भाग तीन का मूल्यांकन 26 जूलाई को

प्रवेशिका भाग तीन का मूल्यांकन 26 जूलाई को

ग्वालियर 24 जुलाई 2007

       ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्रों के माध्यम से संचालित साक्षरता कक्षाओं में अध्ययनरत शिक्षार्थियों के प्रवेश भाग तीन का मूल्यांकन का कार्य 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जायेगा ।

       जिला प्रौढ शिक्षाधिकारी एवं सचिव, जिला साक्षरता समिति श्री ए.के. सिंह चौहान ने बताया कि मूल्यांकन के समय संबंधित ग्राम पंचायत के सदस्य, पालक शिक्षक संघ तथा पढना-बढ़ना संघ के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सार्वजनिक स्थल जैसे शाला भवन आदि में होगा । यह मूल्यांकन कार्य जिले में कार्यरत जनशिक्षकों की देख-रेख में सम्पन्न होगा ।

       जिला स्तर पर मूल्यांकन कार्य की समीक्षा हेतु जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी व प्रभारी जिला समन्वयक श्रीमती सरस्वती तिवारी के नेतृत्व में दो दलों का गठन किया गया है । जो विकासखंड मुरार ग्रामीण, घाटीगांव, डबरा और भितरवार में मूल्यांकन कार्य की समीक्षा करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: