रविवार, 22 जुलाई 2007

तकनीकी पाठयक्रमों के प्रशिक्षण के लिये नि:शक्तजनों से 4 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

तकनीकी पाठयक्रमों के प्रशिक्षण के लिये नि:शक्तजनों से 4 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

 

ग्वालियर 19 जुलाई 2007

नि:शक्तजन पोलीटेक्निक परियोजना के अनौपचारिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के तकनीकी पाठयक्रमों के अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये नि:शक्तजनों से आगामी 4 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत शासन के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में ग्वालियर स्थित महिला पोलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित किये जायेंगे ।

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नि:शक्तजन पोलीटेक्निक परियोजना के समन्वयक डॉ. एम.आर. धाकड ने बताया कि उक्त परियोजना के तहत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर टायपिंग, कटिंग एवं टेलरिंग, स्क्रीन प्रिटिंग, टैली व मोबाइल रिपेयरिंग के अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं । आवेदन पत्र का प्रारूप संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त किये जा सकते हैं ।

नि:शक्तजन से प्राप्त आवेदनों की जांच सहायक संचालक, विकलांग पुनर्वास केन्द्र जबलपुर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ की जायेगी । साथ ही नि:शक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें उपयुक्तता प्रमाण-पत्र स्थानीय तौर पर प्रदान किये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: