शुक्रवार, 27 जुलाई 2007

विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में मौके पर 6 हजार 6 सौ से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में मौके पर 6 हजार 6 सौ से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

 

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

 

       राज्य शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु संचालित किये गये  विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में 527 शिविरों का आयोजन किया गया है । इन शिविरों के माध्यम से राजस्व अधिकारियों द्वारा मौके पर ही 6 हजार 626 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।

       कार्यालय आयुक्त संभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में 289 शिविरों में 3 हजार 25 राजस्व प्ररकणों का, शिवपुरी जिले में आयोजित 72 शिविरों में 1 हजार 275 प्रकरणें का, गुना जिले में 92 शिविरों में 843 प्रकरणों का, दतिया जिले में 12 शिविरों में 37 प्रकरणों का और अशोकनगर जिले में आयोजित 62 शिविरों में 1 हजार 446 राजस्व प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया ।

       अभियान के दौरान संभाग में 833.175 हेक्टर शासकीय भूमि को सार्वजनिक उद्देश्यों के लिये आरक्षित किया गया है । अभियान के दौरान 4 हजार 286.084 हेक्टर क्षेत्र का सीमांकन कर 436.088 हेक्टर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई ।

       ग्वालियर संभाग में भविष्य को देखते हुये शासकीय भूमि को सार्वजनिक उपयोग के रूप में पाठ शालाओं के लिये 81.836 हेक्टर, पंचायत भवनों हेतु 51.987 हेक्टर, आंगनबाडी केन्द्र भवनों के लिये 11.023 हेक्टर क्षेत्र, स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के लिये 10.35 हेक्टर भूमि, सामुदायिक विकास केन्द्र हेतु  2.75 हेक्टर, खलिहान हेतु 91.967 हेक्टर, शमशान भूमि के लिय 109.029 हेक्टर, कब्रिस्तान के लिये 9.05 हेक्टर, खेल-कूद मैदान के लिये 241.068 हेक्टर और अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिये 219.12 हेक्टर भूमि आरक्षित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: