सोमवार, 23 जुलाई 2007

कब्रिस्तानों एवं मस्जिदों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करें

कब्रिस्तानों एवं मस्जिदों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करें - अपर कलेक्टर

ग्वालियर 23 जुलाई 2007

       जिले में स्थित कब्रिस्तानों, मस्जिदों एवं अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को प्राथमिकता के आधार पर हटाने की कार्रवाई की जायेगी । उक्त आशय की जानकारी पिछले दिनों अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 15 सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की आयोजित बैठक में दी गई है । बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सम्मानीय सदस्यगणों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

       अपर कलेक्टर ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि इन वर्गो के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गति लाई जाये ।

बैठक में अल्पसंख्यकों के कल्याण के साथ-साथ उनके आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर उन्नयन हेतु संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव रखे ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: