नारी शक्ति सम्मान समारोह में जिले की 16 महिला विभूतियां सम्मानित
असलम खान ब्यूरो चीफ जिला ग्वालियर
ग्वालियर 14 मार्च 08 । विभिन्न  क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली जिले की 16 महिला विभूतियों  को आज नारी शक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह  के उपलक्ष्य में मेला कला रंगमंच पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह  में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इन महिला विभूतियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति  चिन्ह भेंट किये । समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा,  मुरैना में संचालित अभ्युदय आश्रम से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम  स्नेही, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री आशा सिकरवार व श्री प्रदीप  कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती  सीमा शर्मा, उपायुक्त ग्वालियर संभाग श्रीमती शशिकला खत्री एवं  महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक व गैर सरकार संगठनों  के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं । 
       समारोह को संबोधित करते हुये महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि नारी  को उचित सम्मान व प्रोत्साहन न मिलना एक सामाजिक कुरीति है । इसे दूर करके ही हम समग्र  विकास की अवधारणा को सार्थक कर सकते हैं और तभी हम मानव समाज को सही मायने में सभ्य  समाज कह सकते हैं । भारतीय संस्कृति में नारी सदैव से पूजनीय रही है और हमारा समाज  भी तब विकसिति था । उन्होंने महाभारत काल का उदाहरण देते हुये कहा कि परिवार रूपी रथ  में नारी की वही भूमिका होनी चाहिये जो भूमिका भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के सारथी  के रूप में निभाई थी । श्री शेजवलकर ने कहा कि नारियों में शक्ति का अकूत भंडार है  और वे हर वो काम कर सकती हैं जो पुरूष कर सकते हैं । उन्होंने नारियों को समान अवसर  देने पर जोर देते हुये कहा कि पुरूषों का नैतिक दायित्व है कि वे महिलाओं को आगे बढ़ाने  का मार्ग प्रशस्त करें । 
       नारी शक्ति सम्मान समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती मीरा पन्हालकर  को सम्मानित किया गया । साथ ही शिल्प कला के क्षेत्र में श्रीमती गणेशबाई प्रजापति,  स्केटिंग में नन्ही-मुन्ही बालिका कु. मुस्कान, रचनात्मक क्षेत्र में कु. शैली सोनी व पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीमती अपर्णा  पाटिल को सम्मानित किया गया । इसी प्रकार महिलाओं के सामाजिक उन्मुखीकरण के क्षेत्र  में श्रीमती कमला देवी, महिला स्वसहायता समूह सफलतापूर्वक संचालित  कराने के लिये श्रीमती अफरोज बी इंद्रा, ब्यूटी पार्लर विधा में  श्रीमती संतोष शर्मा, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जिला पंचायत  अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई व ग्राम पंचायत सालबई की सरपंच श्रीमती माया, चिकित्सा के क्षेत्र में श्रीमती लीला कटारे (केलकर), गायन में कु. प्रिया दुबे, प्रबंधन में सुश्री रूचि सिंह,  महिला गार्ड श्रीमती मिथलेश शर्मा, महिला उद्यमिता  के क्षेत्र में श्रीमती अलका श्रीवास्तव, जूटो-कराटे विधा में  श्रीमती सांत्वना आर्य एवं साहित्य के क्षेत्र में सुश्री राजकुमारी रश्मि को सम्मानित  किया गया । लाड़ली लक्ष्मी व जननी सुरक्षा योजना, टीकारण एवं अन्य  कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योजदान देने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  व पर्यवेक्षक तथा ए.एन.एम. आदि को भी सम्मानित किया गया ।  
घ्वज  का अनावरण भी हुआ
       नारी शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस 2008 के इंद्रधनुषी झण्डे का अनावरण भी किया । समारोह  में महिलाओं के हित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रदर्शनी  व आकर्षक रंगोली आदि आयोजन भी हुये । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें