शनिवार, 14 अगस्त 2010

मानसून का आनंद लेते समय सुरक्षित रहें, किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 पर कॉल करें I

मानसून का आनंद लेते समय सुरक्षित रहें

किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 पर कॉल करें I

भोपाल:-            मानसून का मौसम गया है और गर्मी के गर्म दिनों के बाद ये विशेष रूप से अपने साथ हर एक के जीवन में खुशियाँ लाता है I बारिश की बूंदों के साथ हर किसी को आनंद मिलता है लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही की वजह से आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाती है I मानसून के मौसम में आपातस्थिति कुछ अधिक होने की संभावनाएं होती हैं, जो लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकती हैं I सड़क दुर्घटनाएं, पेट दर्द, उलटी दस्त और सांप के काटने जैसी घटनाएँ इन दिनों कुछ अधिक होती हैं I जब भी कभी ऐसी आपातस्थिति हो तो 108 पर कॉल करना भूलें I

जब बारिश होती है तो बहुत से लोग इस बारिश का आनंद लेने ड्राइव के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं I हालांकि ये काफी आनंददायक होती है, लोगों को सुरक्षित रूप से ड्राइव करना चाहिए नहीं तो एक छोटी सी गलती के रूप में आपातस्थिति उत्पन्न हो सकती है I इस मौसम में सडकों में फिसलन होती है, गड्ढों में पानी भरा होता है और देखने में भी कठिनाई होती है I ये सब सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बन जाते हैं I इसलिए एक नियंत्रित गति में सुरक्षित ड्राइव करें I अगर कभी कोई दुर्घटना आपके सामने हो तो 108 पर तुरंत कॉल करें I सड़क दुर्घटनाओं में आमतौर पर रीढ़ की हड्डी में चोट का संदेह अधिक होता है I उस समय अगर पीढित को सही ढंग से नहीं उठाया गया तो उसकी रीढ़ की हड्डी टूट सकती है और वह जीवन भर के लिए अपाहिज हो सकता है I तो उसे सुरक्षित ढंग से उठाना बहुत जरुरी है I इसलिए पीढित को किसी निजी वाहन ऑटो से ले जाएँ I एम्बुलेंस के आने की प्रतीक्षा करें, यह लगभग 15 मिनिट में घटनास्थल पर पहुँच जाती है I एम्बुलेंस में सभी लोग प्रशिक्षित होते हैं जो पीढित को सुरक्षित ढंग से उठाते हैं I ऐसा करने से आप किसी व्यक्ति को जीवनभर की विकलांगता से तो बचाते ही हैं बल्कि उसके जीवन को भी बचाते हैं I

मानसून के मौसम में शहर के बाहर के क्षेत्रों में या ग्रामीण क्षेत्रों में आमतौर पर सांप पृथ्वी की सतह पर जाते हैं जो कि लोगों को कभी-कभी काट भी लेते है I हर एक सांप में जेहर नहीं होता है लेकिन जब कोई जेहरीला सांप काट लेता है तो पीढित को अगर सही ढंग सही समय पर उपचार मिले तो वह मर भी सकता है I जेहरीले सांप के काटने का निशान 2-3 घंटे  तक रहता है, पीढित काटे हुए स्थान पर अत्यधिक जलन महसूस करता है और 5-10 मिनिट में उसमें सूजन आने लगती है I काटने के बाद 30-60 मिनिट के भीतर सांस लेने में कठिनाई, बात करने में कठिनाई, सुन्नता और होंठ, चहरे, हाँथ पैर में झुनझुनी जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं I इसके अलावा सांप के काटने के 1-2 के बाद पीढित को पसीना आना, कमजोरी, मतली, उलटी और बेहोशीपन भी होने लगता है I ऐसी हालत में तत्काल सबसे पहले 108 को सूचित करें I एम्बुलेंस के आने तक पीढित को सांत्वना देते रहे और उसे शांत रखें क्योकि अगर वह घबराएगा तो उसका ब्लड प्रेशर बढ़ जायेगा जिससे बड़ी आसानी से जेहर उसकी नसों में फैलने लगेगा, अगर कटे हुए भाग से ज्यादा खून बह रहा है तो उसे हलके से दबाये रहें और किसी भी चीज़ को उस कटे हुए को छूने दें I इसके उस कटे हुए भाग कोई भी कपडा बांधें I

मानसून के मौसम में गंभीर पेट दर्द होना भी एक आम बात है I पेट में गंभीर खराबी अतिसार वाएरल संक्रमण का रूप ले सकता है I लगातार दस्त, उलटी-दस्त और अपच में अगर तुरंत उपचार दिया गया तो ये मृत्यु का कारण बन सकते हैं I अत्यधिक दस्त, उल्टी, पेट दर्द बुखार से जुड़े किसी भी लक्षण को देखते ही तुरंत 108 पर कॉल करें I

जी.वी.के..एम.आर.आई. मध्य प्रदेश के सी... श्री राजेश वाघमारे ने कहा कि " मानसून का मौसम आनंद और मस्ती के लिए होता है और हम चाहते हैं कि सभी सुरक्षित रहें लेकिन आपातकालीन स्थितियों का कोई समय नहीं होता है  इसलिए किसी की जान बचने के लिए 108 पर कॉल करें, हम वहां आपकी सेवा के लिए कुछ ही समय में पहुँच जायेंगे I

 

कोई टिप्पणी नहीं: