मंगलवार, 17 अगस्त 2010

वार्ड समिति के निर्देशो का पालन प्रतिवेदन न मिलने से समिति सदस्य नाराज

वार्ड समिति के निर्देशो का पालन प्रतिवेदन मिलने से समिति सदस्य नाराज

ग्वालियर दिनांक- 16.08.2010 - क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 पर आज वार्ड समिति मुरार की बैठक समिति अध्यक्ष अनुराधा राणा पार्षद वार्ड 26 की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न विभागों के विषयों पर चर्चा हुई तथा विगत बैठक में कार्यवृत्त पर किसी भी विभागाधिकारी द्वारा पालन प्रतिवेदन नही दिये जाने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

       उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा समिति सदस्यों को अवगत कराया की सफाई व्यवस्था हेतु पर्याप्त स्टाफ पदस्थ किया जा चुका है। निगमायुक्त के निर्देश क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि जो सफाई कर्मी विना सूचना के अनुपस्थित पाये जाते है उनका वेतन संबंधित क्षेत्राधिकारी के वेतन से काटा जावेगा।

       सदस्यों द्वारा पिछले बैठक का पालन प्रतिवेदन देने हेतु क्षेत्राधिकारियों तथा जनकार्य एवं विघुत विभाग को निर्देश दिया है कि तीन दिवस में पालन प्रतिवेदन भेजे अन्यथा वार्ड समिति द्वारा संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

       सहायक यंत्री विघुत द्वारा बैंठक में बताया गया कि विघुत सामग्री खरीद हेतु प्रस्ताव मेयर इन कांउसिल को भेजा गया है स्वीकृति प्राप्त होते ही खरीद कर संधारण किया जावेगा।

       जलकार्य प्रभारी महेश गुप्ता द्वारा घासमण्डी की पुलिया की टूटी दीवार बनवाने हेतु मांग की गई जिस पर उपयंत्री भी त्यागी को उपायुक्त द्वारा कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

       वार्ड समिति क्रमांक 2 के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौर द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 पर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर पार्षद केशव मांझी, विकास जैन, के साथ साथ रमेश कुशवाह जगननाथ सिकरवार, रसाल सिंह सिकरवार पन्नालाल, जयप्रकाश सिसौदिया, अशोक श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: