सोमवार, 9 अगस्त 2010

रोड निर्माण ठेकेदारों द्वारा मुताबिक अनुबंध कार्य न करने पर ठेकेदारों के साथ साथ उपयंत्री पर भी कार्यवाही होगी : निगमायुक्त

रोड निर्माण ठेकेदारों द्वारा मुताबिक अनुबंध कार्य करने पर ठेकेदारों के साथ साथ उपयंत्री पर भी कार्यवाही होगी : निगमायुक्त

ग्वालियर दिनांक- 25.07.2010- निगमायुक्त एन बीएस राजपूत द्वारा गत दिवस जनकार्य विभाग द्वारा की जा रही सडक निर्माण के कार्यो की समीक्षा की। उनके द्वारा सड़क निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के लिए इंजीनियरों को चेतावनी दी कि प्रत्येक सडक के लिए एक सब इंजीनियर की नियुक्ति की जा चुकी है फिर भी हुडको योजनांतर्गत बन रही सडकों के निर्माण मे विलंब होना जनकार्य विभाग के इंजीनियरों की लेतलाली का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जिन इंजीनियरों द्वारा सडक निर्माण कार्य में कोताही बरती जा रही है उनका वेतन आहरण किया जावे तथा उन्हें कार्यालय में अटैच कर दिया जावेगा। समीक्षा बैठक के दौरान एसएएफ रोड पर चल रहे कार्य के  बंद होने के विषय मे निगमयुक्त द्वारा उप यंत्री वीरेन्द्र शाक्य से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित सडक पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पोल सिफिटंग का कार्य धीरे किया जा रहा है निगमायुक्त द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री कुलश्रेष्ठ को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सोमवार को विद्युत वितरण कंपनी के अािकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जावे। निगमायुक्त द्वारा इंजीनियरों की समीक्षा के दौरान सडकों के निर्माण के लिए तैयार किए गए विडडाक्यूमेट के अध्ययन करने तथा अक्षारश: पालन कराए जाने के निर्देश अधीक्षण यंत्री एवं संबंधित उपयंत्रियों को दिए। उन्होंने कहा कि ठकेदारों के साथ हुए अनुबंध के अनुसार ठेकेदार की प्रत्येक साइट पर टेस्ट लेब होना चाहिए किन्तु देखने में रहा है कि किसी ठेकेदार द्वारा साइट पर टेस्ट लैब की स्थापना नहीं की गई है इस प्रकार की कमियां पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के साथ साथ उपयंत्री की भी

जबाबदारी फिक्स की जाकर संबंधित उपयंत्री के विरुद्व कायर्वाही की जावेगी। निगुमायुक्त द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री कुलश्रेष्ठ को बताया गया कि कोटेश्वर से उरबाई गेट तक बनने वाली हुडको रोड पर लगाई गई  इंटरलॉकिंग टाइल्स गलत शेप की ली गई है तथा इसकी गुणवत्ता खराब है। इस टाइल्स को तत्काल बदलवाया जाए तथा टाइल्स की दृणता की जांच की जावे। निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर टाइल्स टूटी हुई पाई गई थी। सिटी सेंटर हुरावली मार्ग पर कार्य बंद पड़ा होने पर भी निगमायुक्त द्वारा अधीक्षण यंत्री एवं उपयंत्रियों की खिचाई की तथा 24 घंटे में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। वहीं सात नंम्बर चौराहे से बारादरी चौराहे तक हुडको रोड के विषय में उपयंत्री प्रदीप वर्मा द्वारा निगमायुक्त को आश्वासन दिलाया गया कि एक माह में रोड का सिविल वर्क्र पूर्ण कर लिया जावेगा। निगमायुक्त द्वारा सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं कार्य के दौरान स्पाट पर खडे होकर कार्य कराएं। आईएचएसडीपी योजनांतर्गत सुरेश नगर में बन रहे भवनों के विषय में उपयंत्री प्रदीप वर्मा द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया कि नौ में से चार ब्लॉकों का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य अतिक्रमण्ा हटाए जाने के बाद प्रारंभ कर दिया जावेगा। निगमायुक्त द्वारा ंसिधिंया नगर तथा सुरेश नगर से अतिक्रमण हटाए जाने के विषय में भवन अधिकारी को निर्देशित किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: