सोमवार, 9 अगस्त 2010

बेरोजगार युवको को रेडियों टैक्सी के लिये बैंक ऋण

बेरोजगार युवको को रेडियों टैक्सी के लिये बैंक ऋण

ग्वालियर, 26 जुलाई 10/ ग्वालियर शहर में 25 रेडियों टैक्सियों का संचालन अतिशीघ्र प्रारंभ किया जावेगा। टैक्सियों के लिये बेरोजगारों को बैंक के माध्यम से ऋण मुहैया कराया जावेगा।

       महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरोजगार युवकों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जिनमे रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति व जन जाति स्वरोजगार योजना में 15 हितग्राहियों,दीनदयाल रोजगार योजना में 05, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना में 05 हितग्राहियों को रेडियो टैक्सी हेतु बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जावेगा। इच्छुक पात्र बेरोजगार युवकों से उक्त योजनाओं में 30 जुलाई 2010 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

       आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय में प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दस्तावेज दिखाकर प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही स्पष्ट भरा हुआ आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों के राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर जमा किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय में सम्पर्क करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: