मंगलवार, 17 अगस्त 2010

हर्षोल्लास के साथ मनी स्वतंत्रता की 63 वीं वर्षगांठ संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनी स्वतंत्रता की 63 वीं वर्षगांठ संसदीय कार्य मंत्री डॉ.  नरोत्तम मिश्र ने मुख्य  समारोह में किया ध्वजारोहण

 स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का हुआ सम्मान

ग्वालियर 15 अगस्त 10 ग्वालियर जिले में स्वतंत्रता दिवस की 63 वीं वर्षगाठ हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह स्थानीय  एस एफ मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के संसदीय कार्य, विधि-विधायी एवं आवास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया।

       प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल के शहीदों की विधवाओं को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने एक खुले वाहन में सवार होकर आयोजित होने वाली परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर भी खुले वाहन पर सवार थे। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए रंग बिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक श्वेत कपोतों को खुले आकाश में छोडा।

       एस.ए.एफ. के बैण्ड की मधुर धुन पर शुरू हुई परेड मार्च पास्ट सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। परेड की कमान मुख्य कमाण्डर श्रीमती आरती सिंह ने संभाली। सहायक परेड कमांडर का दायित्व सुश्री प्रीति भार्गव ने संभाला। परेड में कुल .12 प्लाटूनों ने भाग लिया, जिसमें बी.एस.एफ., द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ., 13वी .एवं. 14 वीं वाहिनी एस.ए.एफ.,िला पुलिस बल, नगर सेना, बी.एस.एफ. राष्ट्रीय श्वानदस्ता, सीनियर बालक एनसीसी, जूनियर डिवीजन बॉयज एन सी सी. और स्काउट व गाइड की टुकडियां शामिल हुई। द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ.के बैण्ड ने अपनी मधुर धुनों का जादू बिखेरा।

       आकर्षक परेड की सलामी लेने के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और सभी को कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी।  परेड के लिए पुरस्कार चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय में बीएसएफ. को प्रथम, द्वितीय वाहिनी एसएएफ को द्वितीय एवं तेरहवीं वाहिनी एस ए एफ. को तृतीय स्थान के पुरस्कार से नवाजा गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर बालक को प्रथम, स्काउट को द्वितीय एवं द्वितीय वाहिनी के एस ए एफ. बैण्ड को तृतीय स्थान की शील्ड प्रदान की गई।

       स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चुने हुये शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राष्ट्र भक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत इन प्रस्तुतियों ने समारोह में खूब समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यकमों में पद्मा कन्या उमावि की प्रस्तुति को प्रथम व शासकीय कन्या उमावि मामा का बाजार को दूसरा स्थान मिला।

      स्वतंत्रता दिवस के  मुख्य समारोह में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह, आईजी ग्वालियर श्री अरविन्द कुमार व चंबल रेंज श्री संजय झा, अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री ए.के. शिवहरे, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, आयुक्त नगर निगम श्री एन बी एस. राजपूत, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, श्री आर के. मिश्रा व विनोद शर्मा सहित जन प्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक , स्कूली छात्र-छात्रायें एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी.सी. जैन मासूम, कादम्बनी आर्य और अरूण चौबे ने किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत

       शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही जनमित्र समाधान केन्द्रों के उत्कृष्ट संचालन के लिये केन्द्र प्रभारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इनके अलावा तहसीलदार श्री राघवेन्द्र पाण्डेय व नजूल तहसीलदार श्री रामनिवास सिकरवार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले लोगों तथा कानून व्यवस्था में अच्छा योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को भी मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: