सोमवार, 9 अगस्त 2010

अपने गुरु के नाम पर प्रत्येक जन लगाए एक पौधा : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

अपने गुरु के नाम पर प्रत्येक जन लगाए एक पौधा : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

गुरुपूर्णिमा पर विभिन्न धार्मिक स्थानों पर किया पौधा रोपण

 

ग्वालियर दिनांक- 25.07.2010- हरियाली ही देश के स्वस्थ्य पर्यावरण एवं खुशहाली का माध्यम है इसलिए प्रत्येक जन जन को आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने अपने गुरु के नाम पर कम से कम एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए यही गुरु को सच्ची गरुदक्षिण होगी। उक्ताशय के विचार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मर्िक स्थानों पर व्यक्त किए गए।

       नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव के दौरान आज निगम द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड क्रमांक 29 के अंर्तगत रामानुज नगर कुलपति बंगले के पीछे स्थित मंदिर परिसर में तथा मध्य प्रदेश आवास विकास कालोनी महलगांव में एवं हनुमान टेकरी स्थित मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अतिर्थियों द्वारा पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम महापौर वार्ड क्रमांक 29 में रामानुज नगर सिथत मंदिर में गई जहां पौघा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक महाराज साकेत बिहारी द्विवेदी जी द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा चलाया जा रहा पर्यावरण बचाओ अभियान 2012 तक लगातार चलाया जाएगा। इसके पश्चात महापौर महोदया महलगांव स्थित आवास विकास कालोनी गई तथा इसके पश्चात हनुमान टेकरी गई। इस दौरान महापौर महोदय द्वारा हनुमान टेकरी पर मंदिर का प्रवेश द्वार महापौर निधि बनवाने की घोषणा ही तथा वार्ड 58 के क्षेत्रीय पार्षद राजेन्द्र गोयल द्वारा अपनी मौलिक निधी से एक नलकूप खनन कराने की घोषण्ाा की । वहीं पार्षद पुरुषोत्तम भार्गव द्वारा दस हजार लीटर की पानी की टंकी रखवाने की घोषणा की। इस दौरान नगर निगम के द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यो की सराहना की गई। वहीं मंदिर समिति की ओर राकेश जादौन द्वारा घोषणा की गई कि मध्य प्रदेश बनाओ अभियान के तहत चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव की सफलता को सुनिश्चत करने के लिए मंदिर में जनभागीदारी से एक माली की व्यवस्था की जाएगी जो सभी पेड़ पौधों की सुरक्षा व देखभाल करेगा।  कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के साथ सभापति बृजेन्द्र ंसिह जादौन, पूर्व महापौर रघुनाथ राव पापरीकर, एमआईसी सदस्य गिर्राज कंसाना, महेश गुप्ता पार्षद आनंद शर्मा पुरुषोत्तम भार्गव, निगमायुक्त एन बीएस राजपूत, वरिष्ठ आईएएस एस सी वर्धन, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, सिटी प्लानर विष्णु खरे, राकेश जादौन सहित अनेक अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: