नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 372 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
ग्वालियर 27 दिसम्बर 2010& म.प्र. षहरी जल प्रदाय एवं पर्यावरणीय सुधार परियोजना (प्रोजेक्ट उदय) के ए.आई.एफ./सी.आई.एफ. घटक के अन्तर्गत चयनित मलिन बस्तियों में चलाये जा रहे स्वास्थ्य षिवरों की श्रृंखला में आज दिनांक 26-12-2010 को नौवाँ स्वास्थ्य षिविर का आयोजन परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पी.आई.यू.) परियोजना उदय नगर निगम, ग्वालियर द्वारा मलिन बस्ती आरा मिल वार्ड क्रमांक 17 में कोरी समाज के दफ्तर पर दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया गया।
चरणवध्द स्वास्थ्य षिविरों के आयोजन का मुख्य उदद्ेष्य बरसात के बाद मलिन बस्तियों में जल एवं पर्यावरण प्रदूषण से फैलने वाली मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी जुकाम, उल्टी, दस्त, पीलिया, मलेरिया तथा चिकनगुनियां आदि की रोकथाम करना हेै।
स्वास्थ्य षिविर का शुभारम्भ डॉ0 अनिल गंगोतिया (जनरल फिजिष्यिन) की अध्यक्षता एवं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री भारत सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। षिविर में शून्य वर्ष से लेकर लगभग 80 बर्ष तक के 372 (महिला, पुरूष एवं बच्चो) मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:षुल्क दवाईयॉ वितरीत की गई।
स्वास्थ्य षिविर में इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन, ग्वालियर के विषेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएँ नि:षुल्क प्रदान की, जिनमें डॉ0 इन्द्रकुमार गुजराती, डॉ. अनिल गंगोतिया (जनरल फिजिष्यिन), डॉ. कल्पना पाठक (स्त्री रोग विषेषज्ञ), डॉ. ए.के.जैन (जनरल फिजिष्यिन), डाँ. राकेष रायजयादा (सचिव इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन) के अलावा स्वास्थ्य विभाग नगर निगम, ग्वालियर के चिकित्सक डॉ. ओ.पी.कौरव (स्वास्थ्य अधिकारी) डाँ0 उदय मोघे, डॉ0 अजय गोयल, बैद्य अषोक रायजादा, सतेन्द्र ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा दवा वितरण करने में सहयोग प्रदान किये।
स्वास्थ्य षिविर के आयोजन में परियोजना उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री के0के0 श्रीवास्तव, उमेष कुमार सिंह (सी0डी0ई0), रहवासी कल्याण समिति, आरामिल तथा परियोजना उदय की सहयोगी संस्था महात्मा गॉधी सेवा आश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
षिविर के अवसर पर रहवासी कल्याण समिति आरामिल के पदाधिकारी श्री रतन नारिया (अध्यक्ष), श्री संतोष आर्य (कोषाध्यक्ष), श्रीमती सुषीला (सचिव), के अलावा महात्मा गॉधी सेवा आश्रम के कार्यकर्ता प्रेमनाथ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आगामी स्वास्थ्य षिविर रेषम मिल बस्ती में शा0 प्रा0 विद्यालय पर दिनांक 01.01.2011 को दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन के विषेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें