शनिवार, 25 दिसंबर 2010

सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज मुरार क्षेत्र में घर-घर जाकर की गई सम्पत्तिकर वसूली

सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज मुरार क्षेत्र में घर-घर जाकर की गई सम्पत्तिकर वसूली

 

ग्वालियर 24 दिसम्बर 2010- नगर निगम आयुक्त श्री एन.बी.एस. राजपूत के निर्देशानुसार निगम के सम्पत्तिकर विभाग के अमले द्वारा आज वसूली की कार्यवाही के अंतर्गत मुरार क्षेत्र में घर-घर जाकर सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही दल के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के बड़े-बड़े भवनों का भौतिक सत्यापन भी किया गया तथा जहां-जहां पूर्व के एवं वर्तमान के आंकड़ों में अंतर आया वहां पुनरीक्षित बिल देने की कार्यवाही की जा रही है।

       उपायुक्त सम्पत्तिकर श्री अभय राजनगांवकर के निर्देशन में आज सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा आज मुरार क्षेत्र में घर-घर जाकर निगम में सम्पत्ति के रूप में दर्ज भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा भवन की वर्तमान स्थिति के अनुसार सम्पत्तिकर वसूलने की कार्यवाही की। इसके साथ ही वसूली दल द्वारा आज ऐसे सम्पत्तिकरदाताओं एवं स्थलों को तलाशा गया जिन्होंने काफी लम्बे समय से सम्पत्तिकर नहीं भरा है। आज की कार्यवाही के दौरान सम्पत्तिकर अमले द्वारा श्रीमती रजनी गुप्ता पत्नि श्री राजीव गुप्ता मालरोड, मुरार, श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल मुरार, श्री नारायणदास पुत्र श्री हीरालाल, श्री राममोहन पुत्र लक्ष्मीकांत सदर बाजार, भारतीय स्टेट बैंक माल रोड मुरार, श्री अजय शर्मा पुत्र श्री ओमप्रकाश कृष्णपुरी, श्री आशुतोष चंचोलकर, आई.सी.आई. बैंक, श्री रामनरेश, दिेनेश, मनोज राठौर, श्रीमती गोविन्दी राठौर, पूजा फर्नीचर जिंसी नाला रोड, श्री ओझा जिंसी नाला रोड, चांडल हॉस्पीटल रोड, श्री पारस गंगवाल नया बाजार की सम्पत्तियों की माप की गई है जिनमें ज्यादातर सम्पत्तियों की माप में अंतर पाया गया जिस पर उनको पुनरीक्षित बिल जारी करने की कार्यवाही की जा रही है तथा कुछ सम्पत्तिकर दाताओं द्वारा लम्बे समय सम्पत्तिकर नहीं भरा गया था उनके द्वारा चैक प्रदान किया गया।

आज की कार्यवाही के दौरान उपायुक्त सम्पत्तिकर श्री अभय राजनगांवकर, दल प्रभारी श्री जगदीश अरोरा, श्री दिनेश शर्मा, श्री बालकदास मौर्य, श्री रामप्रकाश शर्मा कर संग्रहक, श्री राजेश यादव, श्री संजय जैन, श्री शैलेन्द्र कौरव, श्री हरि सिंह भदौरिया, श्री देवेन्द्र डंगरोलिया आदि शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: