अमानक स्तर का उर्वरक पाये जाने पर उसके क्रय विक्रय भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबंध
ग्वालियर 24 दिसम्बर 10/ चम्बल फर्टि. केमीकल्स एण्ड लिमिटेड गडेपान जिला कोटा राजस्थान और पारादीप फास्फेट लिमिटेड टाउनशिप पारादीप उडीसा द्वारा निर्मित उर्वरक डी.ए.पी. खाद बैच नम्बर 9/2010 के अमानक स्तर का पाये जाने पर उर्वरक पंजीयक अधिकारी एवं कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री आर के दीक्षित ने इसके विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया है। इस उर्वरक का विक्रय मैसर्स सचिन खाद केन्द्र मेन रोड भितरवार और मैसर्स मुकेश एजेंसी जवाहरगंज डबरा द्वारा किया जा रहा था। इन दोनों उर्वरक के जांच नमूने 13नवम्बर 2010 को लिये गये थे। जो जांच उपरान्त अमानक स्तर के पाये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें