पौने नौ लाख से अधिक छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश वितरित
ग्वालियर 24 दिसम्बर 2010/ कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं को राज्य शासन की नि:शुल्क गणवेश वितरिण योजना के तहत चालू शिक्षण सत्र के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कक्षा एक से आठ तक की 8लाख 76 हजार 587 छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश वितरित किये गये है। इनमें ग्वालियर संभाग में 5 लाख 42 हजार 509 और चंबल संभाग ने 3 लाख 34 हजार 78 छात्रायें लाभान्वित हुई हैं ।
संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि चालू शिक्षण सत्र के दौरान कक्षा एक से आठ तक की ग्वालियर जिले की एक लाख 3 हजार 346 छात्राओं को गणवेश का वितरण किया गया है । गुना जिले में एक लाख 17 हजार 486, शिवपुरी जिले में एक लाख 71 हजार 548, दतिया जिले में 66 हजार 415 और अशोकनगर जिले में 83 हजार 714 छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश का वितरण किया जा चुका है ।
इसी प्रकार चंबल संभाग के भिंड जिले में 5 लाख 20 हजार 543, मुरैना जिले में एक लाख 48 हजार 852 और श्योपुर जिले में 64 हजार 683 छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश का वितरण किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें