क्रिसमस के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को शुभकामना दीं
भारत के उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने क्रिसमस के पावन अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।अपने संदेश में श्री अंसारी ने कहा '' क्रिसमस इस धरती पर जीसस यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह जीवन के एक अत्यंत महत्वपूर्ण सत्य का भी प्रतीक है। जीसस ने मनुष्य को यह आश्वासन दिया कि वह शांति, प्रेम, सहृदयता एवं सहनशीलता के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। इन सभी गुणों में हमारे जीवन में बदलाव लाने की और संकट के समय में आशा जगाने की शक्ति है।
मेरी शुभकामना है कि यह क्रिसमस हमारे जीवन को शांति, प्रेम एवं सहृदयता से भर दे।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें