शुक्रवार, 1 जून 2007

सभी सहरिया परिवारों के बनेंगे पीले राशन कार्ड

सभी सहरिया परिवारों के बनेंगे पीले राशन कार्ड

जिले में निवासरत सहरिया अनुसूचित जन जाति के सभी परिवारों के अन्त्योदय अन्न योजना के तहत पीले राशन कार्ड बनाये जायेंगे । सरकार द्वारा इसके लिये ढाई हजार अतिरिक्त राशन कार्ड का लक्ष्य प्रदान किया गया है । इस आशय की जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में खाद्य नियंत्रक ने दी ।

       कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड सहित सभी प्रकार के राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई जल्द पूर्ण की जाये । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड वितरण से जुड़े अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी परिवारों को राशन कार्ड हर हालत में जून माह के अंत तक उपलब्ध हो जायें, जिससे शत-प्रतिशत परिवारों को जुलाई माह से नये राशन कार्ड के आधार पर राशन व मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जा सके । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुये कलेक्टर ने कहा कि हर उचित मूल्य की दुकान पर राशन व मिट्टी के तेल के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी रखी जाये । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: