शुक्रवार, 27 जुलाई 2007

विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित

विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित

ग्वालियर 26 जुलाई 2007 

        पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री डी.सी. सागर द्वारा विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर इनाम घोषित किये गये हैं । गंभीर अपराधी पुल्ली उर्फ अरविन्द पुत्र सुन्दर सिंह तोमर एवं सन्जू सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि. कांचमिल ग्वालियर, मूल निवासी दोहरी (दोहरा) थाना अम्बाह जिला मुरैना तथा जीते उर्फ जीतेन्द्र पुत्र सोवरन सिंह परमार निवासी विलोनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, राजस्थान पर 10-10 रूपये के इनाम की घोषणा की है ।

अपराधी दिनेश पर दो हजार का इनाम

       पुलिस अधीक्षक  ग्वालियर श्री व्ही.के. सूर्यवंशी द्वारा गंभीर अपराधी दिनेश पुत्र माताप्रसाद तोमर निवासी गदाई पुरा थाना ग्वालियर पर इनाम घोषित किया है । इस अपराधी को बन्दी बनाने या बन्दी करवाने या उसके द्वारा बन्दी करण का विरोध किये जाने पर आवश्यक विधि संगत बल का प्रयोग कर जो इसे बन्दी करवायेगा या बन्दी करवाने के लिए सही सूचना देगा, उसे 2000 रूपये इनाम के रूप में दिये जायेंगे ।

 

बरई में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन आज

बरई में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन आज

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

       प्रदेश सरकार की पहल पर जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से ग्वालियर जिले में भी लोक कल्याण शिविरों की श्रृंखला जारी है । इस कड़ी में 27 जुलाई को जनपद पंचायत मुख्यालय बरई में प्रात: 11 बजे से खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित होगा । इस शिविर में जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निराकरण के लिए मौजूद रहेंगे ।

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 28 जुलाई को

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 28 जुलाई को 

 

ग्वालियर 26 जुलाई  2007

 

प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर पर आयोजित की जा रही लोक अदालतों की श्रृखंला में 28 जुलाई  शनिवार को उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में लोक अदालत आयोजित की गई है । यह लोक अदालत प्रात: 11 बजे से शुरू होगी ।

       उच्च न्यायालय खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायाधिपति एवं को-चेयरमैन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति श्री ए.के. गोहिल ने इस लोक अदालत के लिये न्यायाधिपति श्रीमती शीला खन्ना एवं सीनियर एडवोकेट श्री एस.बी.मिश्रा की बैंच गठित की है ।

       रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री आर.पी. वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में, नेशनल एवं ओरियण्टल इन्श्योरेंस कंपनियों से संबंधित क्लेम प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का दोनों पक्षों की परस्पर सहमति से निराकरण किया जायेगा । अभिभाषक बंधुओं से लोक अदालत के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थित रहकर मामलों का निराकरण कराने की अपील की गई है ।

 

विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में मौके पर 6 हजार 6 सौ से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में मौके पर 6 हजार 6 सौ से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

 

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

 

       राज्य शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु संचालित किये गये  विशेष राजस्व अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में 527 शिविरों का आयोजन किया गया है । इन शिविरों के माध्यम से राजस्व अधिकारियों द्वारा मौके पर ही 6 हजार 626 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।

       कार्यालय आयुक्त संभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में 289 शिविरों में 3 हजार 25 राजस्व प्ररकणों का, शिवपुरी जिले में आयोजित 72 शिविरों में 1 हजार 275 प्रकरणें का, गुना जिले में 92 शिविरों में 843 प्रकरणों का, दतिया जिले में 12 शिविरों में 37 प्रकरणों का और अशोकनगर जिले में आयोजित 62 शिविरों में 1 हजार 446 राजस्व प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया ।

       अभियान के दौरान संभाग में 833.175 हेक्टर शासकीय भूमि को सार्वजनिक उद्देश्यों के लिये आरक्षित किया गया है । अभियान के दौरान 4 हजार 286.084 हेक्टर क्षेत्र का सीमांकन कर 436.088 हेक्टर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई ।

       ग्वालियर संभाग में भविष्य को देखते हुये शासकीय भूमि को सार्वजनिक उपयोग के रूप में पाठ शालाओं के लिये 81.836 हेक्टर, पंचायत भवनों हेतु 51.987 हेक्टर, आंगनबाडी केन्द्र भवनों के लिये 11.023 हेक्टर क्षेत्र, स्वास्थ्य केन्द्र भवनो के लिये 10.35 हेक्टर भूमि, सामुदायिक विकास केन्द्र हेतु  2.75 हेक्टर, खलिहान हेतु 91.967 हेक्टर, शमशान भूमि के लिय 109.029 हेक्टर, कब्रिस्तान के लिये 9.05 हेक्टर, खेल-कूद मैदान के लिये 241.068 हेक्टर और अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिये 219.12 हेक्टर भूमि आरक्षित की गई है ।

 

पुरानी छावनी पर बनेगा भव्य और आकर्षक चौराहा

पुरानी छावनी पर बनेगा भव्य और आकर्षक चौराहा

 

साडा अध्यक्ष व कलेक्टर के साथ पहुंचे अधिकारियों के दल ने लिया कार्यस्थल का जायजा

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

       ग्वालियर नगर के प्रवेश द्वार आकर्षक दहलीज में तब्दील हों और यहां आने वाले सैलानियों व राहगीरों को इस दहलीज पर पहला कदम रखते ही यह एहसास हो जाये कि हम सौन्दर्य से परिपूर्ण नगरी में प्रवेश कर रहे हैं । इस मकसद से आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी छावनी चौराहे को एक भव्य एवं आकर्षक चौराहे के रूप में विकसित किया जा रहा है ।

       विशेष क्षेत्र विकास योजना (साडा) के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह तथा संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज पुरानी छावनी चौराहे का जायजा लिया । चौराहे के सौन्दर्यीकरण के लिये बेहतर खाका तैयार करने के लिये पहुंचे इस दल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, साडा के सी.ई.ओ. श्री कुमार पुरूषोत्तम, अपर आयुक्त नगर निगम श्री बाथम व एस.डी.एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। इस दल ने तकनीकी अधिकारियों के साथ चौराहे पर प्रस्तावित गोलम्बर तथा उसके सौन्दर्यीकरण के लिये बनाये गये नक्शे के आधार पर  कार्यो की रूपरेखा पर चर्चा की ।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण इस प्रकार से किया जायेगा, जिससे आवागमन तो सुगम हो ही, साथ ही पर्यटन प्रेमी सैलानियों को सुखद अनुभूति हो, जिससे नगर विकास के विभिन्न आयामों को गतिशीलता मिल भी सके । उन्होंने कहा कि इतिहास के आइने में देखें तो ग्वालियर शहर सदैव से शासकों से लेकर सैलानियों व राहगुजर सभी के लिये पसंदीदा रहा है । सरकार का प्रयास है कि ग्वालियर का वहीं वैभव पुन: लोटे इसी मंशा के साथ नगर विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है । कलेक्टर ने बताया कि पुरानी छावनी पर स्थित इस चौराहे का निर्माण विभिन्न विभागों के समन्वय से होगा और ऐसा प्रयास है कि यह काम चालू वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जाये ।

ग्वालियर नगर विकास मुख्यमंत्री के प्रमुख एजेण्डे में

ग्वालियर नगर का सुनियोजित विकास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख एजेण्डे में शुमार है । उन्होंने नगर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये जहां तमाम विकास योजनाओं को मंजूरी दी है वहीं ये योजनायें जल्द से जल्द मूर्त रूप ले सकें । इसके लिये उच्च स्तरीय बैठक लेकर सतत रूप से समीक्षा भी की जा रही है । आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस चौराहे के सौन्दर्यीकरण की पहल मुख्यमंत्री के इसी एजेण्डे का हिस्सा है ।

 

आज भी जारी रहेगी मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी

आज भी जारी रहेगी मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी

 

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 27 जुलाई को भी घर-घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने घर पर ही रहें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें,  ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । 27 जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 15- शिवनगर गली नंबर-1 थाना जनकगंज के पीछे, केन्द्र 16- शिवनगर गली नंबर-1, केन्द्र 26- बहोडापुर मेवाती मोहल्ला, केन्द्र 127- हनुमान कालोनी, केन्द्र 149- पी.एंड टी कालोनी, केन्द्र 165- गांधीरोड, केन्द्र 169- अलकापुरी, केन्द्र 170- विश्वविद्यालय परिसर, टैगोर नगर, केन्द्र 224- रमटापुरा नंबर-1, केन्द्र 45- जोशियाना, लधेडी, केन्द्र 70- चार शहर का नाका, केन्द्र 90- नहर रोड गदाईपुरा, ए.बी.रोड व केन्द्र 182- बस्ती इंद्रा नगर ।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के 103- ललितपुर, केन्द्र 36-शेख की बगिया नाले के किनारे, केन्द्र 26- न्यू शांति नगर कालोनी, केन्द्र 01- रेजीडेंसी शॉपिंग सेंटर, विकास नगर व केन्द्र 70- गांधी नगर, कुशल नगर ।

लश्कर-पश्चिम- 17 के केन्द्र 101- माधवगंज, केन्द्र 93- छुट्टा की बजरिया, केन्द्र 150- शिव कालोनी, जाटव मोहल्ला, हरिजन बस्ती, माता का मंदिर गुढा, निचला पुरा ग्राम गुढा व केन्द्र 156- गुढी पहाडी चांदवरी, गुढा खाई, केन्द्र 08- मथुरा प्रसाद का बाडा ।

मुरार -18 के केन्द्र 93- शिव कालोनी, केन्द्र 135- गुर्री, केन्द्र 59- मेहरा, ओहदपुर, विक्की फैक्ट्री, केन्द्र 175- जाटव मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, अथांई, ओझा मोहल्ला, स्वीपर मोहल्ला, मुसलमान बस्ती, मुसलमान मोहल्ला, बड़ा बाजार, खटीक मोहल्ला, मोची मोहल्ला व केन्द्र 72- सिरौल पृथ्वी नगर ।

गिर्द - 19 के केन्द्र 61- हुकुमगढ़, चकसुंदरा, शोभा का पुरा, मोहर सिंह का पुरा, हीरा का पुरा, प्रहलाद का चक, थावरिया का चक, शेरा सरदार का चक, केन्द्र 89- हीरापुर, खेरियाभान, जमाईपुरा व केन्द्र 42- बरई ।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 110- चीनौर रोड, दर्शन कालोनी ।

 

कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई के लिये एक कारगर उपाय

कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई के लिये एक कारगर उपाय

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई हो सके इस मकसद से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत ड्रिपस्प्रिकलर पध्दति को बढ़ावा दिया जा रहा है । इस पध्दति से सिंचाई करने से वर्षा की भांति पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचता है । योजना के तहत सरकार द्वारा कुल इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाता है ।

       उप संचालक उद्यानिकी विभाग श्री एम.एस. तोमर ने बताया कि ड्रिपस्प्रिंकलर प्रतिस्थापन के लिये अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्र हेतु प्रति हितग्राही अनुदान की पात्रता होती है । योजना का लाभ सभी वर्ग के हितग्राहियों को दिया जाता है, परन्तु कुल हितग्राहियों में 25 प्रतिशत लघु सीमान्त कृषक, 30 प्रतिशत महिला, 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 8 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शामिल किया जाना अनिवार्य है । योजनान्तर्गत ड्रिपस्प्रिंकलर पध्दति में लगने वाली सामग्री की प्रदायगी स्टेट माइक्रो इरीगेशन कमेटी द्वारा पंजीकृत निर्माता कंपनियां करती हैं ।

       उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत इस वर्ष जिले को ड्रिप व ड्रिपस्प्रिंकलर सिंचाई पध्दति से 40-40 किसानों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इकाई लागत की 50 प्रतिशत राशि किसान द्वारा स्वयं अथवा उसे बैंक ऋण के माध्यम से वहन करनी होगी। शेष 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जायेगी ।

सिंचाई पध्दति का करें व्यापक प्रचार - कलेक्टर

       कम वर्षा वाली जलवायु होने की वजह से ग्वालियर जिले के लिये ड्रिपस्प्रिंकलर सिंचाई पध्दति विशेष उपयोगी है । इसलिये इस सिंचाई पध्दति का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिकाधिक किसान इसे अपना सकें । यह निर्देश कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिये हैं । कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये है कि इस योजना से उन किसानों को पहले लाभान्वित करायें जो पूर्व से बागवानी से जुड़े हैं, ताकि उनकी सफलता से अन्य किसान भी प्रेरित हो सकें । उन्होंने ड्रिपस्प्रिंकलर प्रतिस्थापन के लक्ष्य की पूर्ति कलस्टर (समूह ) में करने के निर्देश भी दिये हैं।

 

ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

सर्वाधिक वर्षा गुना जिले में

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

       ग्वालियर संभाग में इस मानसून सत्र में 1 जून 2007 से अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है ।

       कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 26 जून तक 2007 तक संभाग के ग्वालियर जिले में 189.8 मि.मी.,  शिवपुरी जिले में 241.1 मि.मी. वर्षा, गुना जिले में 355.7 मि.मी., दतिया जिले में 260.7 मि.मी. और अशोक नगर जिले में 354.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है । जबकि गत वर्ष इस अविध तक संभाग के ग्वालियर जिले में 303.1 मि.मी., शिवपुरी जिले में 243.8 मि.मी., गुना जिले में 327.2 मि.मी., दतिया जिले में 322.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी ।