आज भी जारी रहेगी मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी
ग्वालियर 26 जुलाई 2007
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 27 जुलाई को भी घर-घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने घर पर ही रहें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । 27 जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 15- शिवनगर गली नंबर-1 थाना जनकगंज के पीछे, केन्द्र 16- शिवनगर गली नंबर-1, केन्द्र 26- बहोडापुर मेवाती मोहल्ला, केन्द्र 127- हनुमान कालोनी, केन्द्र 149- पी.एंड टी कालोनी, केन्द्र 165- गांधीरोड, केन्द्र 169- अलकापुरी, केन्द्र 170- विश्वविद्यालय परिसर, टैगोर नगर, केन्द्र 224- रमटापुरा नंबर-1, केन्द्र 45- जोशियाना, लधेडी, केन्द्र 70- चार शहर का नाका, केन्द्र 90- नहर रोड गदाईपुरा, ए.बी.रोड व केन्द्र 182- बस्ती इंद्रा नगर ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के 103- ललितपुर, केन्द्र 36-शेख की बगिया नाले के किनारे, केन्द्र 26- न्यू शांति नगर कालोनी, केन्द्र 01- रेजीडेंसी शॉपिंग सेंटर, विकास नगर व केन्द्र 70- गांधी नगर, कुशल नगर ।
लश्कर-पश्चिम- 17 के केन्द्र 101- माधवगंज, केन्द्र 93- छुट्टा की बजरिया, केन्द्र 150- शिव कालोनी, जाटव मोहल्ला, हरिजन बस्ती, माता का मंदिर गुढा, निचला पुरा ग्राम गुढा व केन्द्र 156- गुढी पहाडी चांदवरी, गुढा खाई, केन्द्र 08- मथुरा प्रसाद का बाडा ।
मुरार -18 के केन्द्र 93- शिव कालोनी, केन्द्र 135- गुर्री, केन्द्र 59- मेहरा, ओहदपुर, विक्की फैक्ट्री, केन्द्र 175- जाटव मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, अथांई, ओझा मोहल्ला, स्वीपर मोहल्ला, मुसलमान बस्ती, मुसलमान मोहल्ला, बड़ा बाजार, खटीक मोहल्ला, मोची मोहल्ला व केन्द्र 72- सिरौल पृथ्वी नगर ।
गिर्द - 19 के केन्द्र 61- हुकुमगढ़, चकसुंदरा, शोभा का पुरा, मोहर सिंह का पुरा, हीरा का पुरा, प्रहलाद का चक, थावरिया का चक, शेरा सरदार का चक, केन्द्र 89- हीरापुर, खेरियाभान, जमाईपुरा व केन्द्र 42- बरई ।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 110- चीनौर रोड, दर्शन कालोनी ।