हरियाली महोत्सव
प्राकृतिक संतुलन के लिये वृक्षारोपण की महती आवश्यकता - श्री तिवारी
राम प्रसाद का पुरा में खंड स्तरीय हरियाली महोत्सव सम्पन्न
ग्वालियर 2 जुलाई 2007
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा वृक्षारोपण के प्रति उदासीनता की वजह से प्राकृतिक संतुलन बिगडा है । इसी वजह से कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है । इसलिये वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता बन गई है । यह बात गिर्द क्षेत्र के विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी ने आज जिले की जनपद पंचायत बरई के ग्राम राम प्रसाद का पुरा में आयोजित खंड स्तरीय हरियाली महोत्सव को संबोधित करते हुये कही । इस अवसर पर उन्होंने गांव के स्कूल परिसर में हाईटेक आंवला का पौधा रोपकर इस विकासखंड में हरियाली महोत्सव की शुरूआत की । उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा, जिला पंचायत के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह, जनपद पंचायत घाटीगांव के सदस्य श्री अतर सिंह व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव शुक्ला सहित ग्राम पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे ।
विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जलाभिषेक अभियान के तहत हरियाली महोत्सव मनाने का जो निर्णय लिया है उसमें समाज को बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिये । उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि जो भी पौधे रोपे जायें, उनकी पर्याप्त सुरक्षा की जाये ताकि वे आगे चलकर बड़े-बड़े वृक्ष बन सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें