मतदाता पहचान पत्र के लिए आज भी जारी रहेगी फोटोग्राफी
ग्वालियर 24 जुलाई 2007
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 25 जुलाई को भी घर-घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । 25 जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 12- श्री विहार कालोनी घोसीपुरा, रामनगर, घोसीपुरा, मानस विहार कालोनी के पीछे, केन्द्र 13- घोबीघाट घोसीपुरा, केन्द्र 26- अपना घर कालोनी, आनंद नगर कालोनी, केन्द्र 126- गोले का मंदिर, पंडित विहार कालोनी, जडेरूआ कलां बगिया, जडेरूआ कला, पुरूषोत्तम विहार कालोनी, केन्द्र 148- गोपाल पुरा, नेहरू कालोनी, केन्द्र 165- केन्द्रीय रोपणी कैलाश विहार, केन्द्र 169- सरस्वती नगर, बिजली घर कालोनी, केन्द्र 223- रमटा पुरा नंबर-2 ।
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के केन्द्र 102- ललितपुर कालोनी, भास्कर लेन, केन्द्र 34- हुनमान चौराहा जीवाजीगंज, केन्द्र 25- गेंडे वाली सड़क नंबर -एक ।
लश्कर पश्चिम- 17 के केन्द्र 99- जामदार खाना, केन्द्र 84- पानपत्ते की गोठ, केन्द्र 148- मिस्त्री खाने की बजरिया, मिस्त्री खाना चना कौठार, केन्द्र 155- चुंगी नाका गुढी पायगा के अंदर, गुढी पायगा, केन्द्र 55- मोटे गणेश की गली ।
मुरार -18 के केन्द्र 40- साहूपुरा, केन्द्र 91- शिव कालोनी, केन्द्र 133- भट्टपुरासानी, केन्द्र 58- सैनिक कालोनी, केन्द्र 25- हनुमान संतर, बजाज खाना, रिसाला बाजार, सिंहपुर रोड,
गिर्द - 19 के केन्द्र 159- बडकीसराय, केन्द्र 59- पार, सभाराम का पुरा, सुल्तान का पुरा, मेहताब का पुरा, लालजी का पुरा, पारी, घाटीगांव, केन्द्र 87- माहो मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, केन्द्र 41- बरई।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 127- जंगीपुरा, देवधन गली, फर्शी वाली गली, हरसी भितरवार रोड, केन्द्र 103- इटायल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें