ग्वालियर और गुना सहित आशा कार्यकर्ताओं के चयन में पांच जिलों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने तथा समाज व स्वास्थ्य विभाग के बीच सम्पर्क सूत्र 'आशा कार्यकर्ता' के चयन के मामले में पांच जिलों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। ये जिले हैं उमरिया, गुना, अनूपपुर, डिण्डोरी और ग्वालियर। गत वर्ष 2006-07 में सभी जिलों को आशा कार्यकर्ता के चयन और प्रशिक्षण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति के निर्देश दिये गये थे।
उमरिया जिले ने 433 के लक्ष्य के विरुध्द 433 आशा कार्यकर्ताओं का न सिर्फ चयन किया बल्कि उन्हें प्रशिक्षित कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है। गुना जिले ने 723 के लक्ष्य के विरुध्द शत-प्रतिशत आशा कार्यकर्ताओं का चयन कर 540 (74.69%) कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया। अनूपपुर जिले ने शत-प्रतिशत 573 आशा कार्यकर्ताओं का चयन कर इनमें से 270 (48.69%) को प्रशिक्षित किया। इसी प्रकार डिण्डोरी जिले ने शत-प्रतिशत 554 आशा कार्यकर्ताओं का चयन कर इनमें से 207 (37.36%) को प्रशिक्षित किया। वहीं ग्वालियर जिले ने भी शत-प्रतिशत 649 आशा कार्यकर्ताओं का चयन कर उनमें से 203 (31.28%) आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें