सोमवार, 23 जुलाई 2007

ग्वालियर जिले में 81 हजार 4 सौ मतदाताओं की फोटोग्राफी हुई

ग्वालियर जिले में 81 हजार 4 सौ मतदाताओं की फोटोग्राफी हुई

 

ग्वालियर 23 जुलाई 2007

 

       भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशों के अनुसार जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार करने हेतु नियुक्त कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर 15 जून से किया जा रहा है । जिले में अभी तक 81 हजार 4 सौ मतदाताओं की फोटोग्राफी हो चुकी है ।

       कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि जिले में अभी तक 81 हजार 381 मतदाताओं की फोटोग्राफी की जा चुकी है । फोटोग्राफी का कार्य जारी है । जिले में कुल 3 लाख 60 हजार 53 मतदाताओं की फोटोग्राफी की जाना है ।

       विधानसभा वार मतदाताओं की हुई फोटोग्राफी की स्थिति इस प्रकार है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर में 19 हजार 940 मतदाताओं की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 लश्कर-पूर्व में 10 हजार 930 मतदाताओं की, विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर-पश्चिम में 12 हजार 745 मतदाताओं की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 मुरार में 13 हजार 204 मतदाताओं की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 गिर्द में 8 हजार 427 मतदाताओं की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा में 16 हजार 135 मतदातओं की फोटोग्राफी हो चुकी है । जिले में फोटोग्राफी कार्य हेतु 55 दलों के द्वारा किया जा रहा है । इस कार्य में लिये एक हजार 97 बी.एल. और 55 सुपरवाइजरों की सेवायें ली जा रही हैं । 

मतदाता फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर रहें

कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटो खींची जा सकें । मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो स्थानीय कर्मचारी, मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी को देकर भी मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: