मच्छर जनित एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठायें
ग्वालियर 25 जुलाई 2007
कम वर्षा ऋतु को देखते हुये मच्छर जनित एवं सक्रमण बीमारियों से बचाव हेतु ऐतियाहात के तौर पर छात्रावास परिसरों में समुचित प्रतिरोधक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । इसके लिये छात्रावास अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस संबध में जिला शिक्षाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उल्लेख किया है कि वर्षा ऋतु में मच्छरों की उत्पत्ति एवं मच्छर जनित रोगों के फैलने की संभावना रहती है । मलेरया, चिकनगुनिया एवं डेंगू बुखार मच्छर जनित रोग हैं । यह रोग मच्छर के काटने से होते है । इन बीमारियों से बचाब का सबसे उत्तम उपाय मच्छरों को पनपने से रोकने, मच्छरों के विनिष्टिकरण एवं मच्छरों से संक्रमित होने से बचने के लिये उचित कीटनाशकों का उपयोग करें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें