आज भी घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र के लिए होगी फोटोग्राफी
ग्वालियर 21 जुलाई 2007
जिले में मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 22 जुलाई को भी घर-घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटो खींची जा सकें । मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो स्थानीय कर्मचारी मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी को देकर भी मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं । बाइस जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 09- शब्द प्रताप आश्रम, महावीर कालोनी गली नंबर-3, भूतेश्वर रोड, केन्द्र 10-ए.बी. रोड, केन्द्र 25 दामोदर बाग कालोनी, केन्द्र 124- आदर्श कालोनी, कृष्णा नगर, केन्द्र 146- गल्ला कोठार, केन्द्र 165- मंदिर सिटी सेंटर, महाराणा प्रताप नगर, केन्द्र 168- महलगांव, केन्द्र 221- कोटावाला मोहल्ला ।
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के केन्द्र 125- दौलतगंज, केन्द्र 95- राम नगर, केन्द्र 30- जीवाजीगंज, केन्द्र 24- गेंडे वाली सड़क-1 ।
लश्कर पश्चिम- 17 के केन्द्र 97- जे.बी. मंधाराम की गली, केन्द्र 109- कंपू रोड ग्वालियर, केन्द्र 143- हैदरगंज, पठानों का मोहल्ला, केन्द्र 154- निचली बस्ती हरिजन मौहल्ला ।
मुरार -18 के केन्द्र 38- सिंहपुर रोड, केन्द्र 89- राम विहार कालोनी, केन्द्र 71- तुरारी, लखनौती खुर्द, लखनौती कलां, केन्द्र 52- बंशीपुरा, केन्द्र 131- उटीला ।
गिर्द - 19 के केन्द्र 94- ओडपुरा, केन्द्र 37- खुडावली, केन्द्र 57- इमलिया, जालिम का पुरा, केन्द्र 156- कैंथी
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 131- गाडी अड्डा रोड, कब्रिस्तान रोड, डबरा गांव रोड, नाथूराम गुप्ता वाली गली, बाबूखां ड्रायवर वाली गली, केन्द्र 138- गंगा वैद्य वाला रोड, राजोरिया वाला रोड, गुप्तापुरा रोड, फर्शी वाली गली, मंदिर वाली गली, राईसमिल रोड, डबरा, केन्द्र 149- सोसायटी रोड, किशन चक्की गली, फर्शी वाली गली, मराठा रोड, अमरनाथ गली, प्रेमसिंह की गली, खजूखां रोड, ठाकुरबाबा रोड, डबरा, बाला ईतवार वाला रोड, केन्द्र 69- भगहियां वाली गली, आनंद वाली गली, जाकिब वाली गली, मम्मू वाली गली, लक्ष्मण वाली गली, स्टेट बैंक के सामने, शास्त्री वाला गली, मैन तिराहा, थाने के पीछे, करैरा रोड, रेस्ट हाउस ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें