विवाह संबंधी आवेदन पत्रों के बारे में आपत्तियां आमंत्रित
ग्वालियर 23 जुलाई 2007
कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के कार्यालय में विशेष विवाह अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं ।
विवाह अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि श्री आनंद प्रकाश दत्ता पुत्र श्री भगवत कुमार दत्ता, उम्र 26 वर्ष, निवासी एफ.एम.-54 डी.डी. नगर ग्वालियर एवं कु. संगीता तिवारी पुत्र श्री काशीनाथ तिवारी, उम्र 26 वर्ष, निवासी गांव पिपरहिया पो. पकरीबाबू द्वारा माटपाररानी जिला देवरिया उत्तरप्रदेश ने विवाह के लिये आवेदन प्रस्तुत किया है । इसी प्रकार श्री नितिन सूद पुत्र श्री भीष्म कुमार सूद, उम्र 26 वर्ष निवासी फलेट नंबर-151 फर्स्ट फलोर, केटेगरी एम.आई. जी. ब्लॉक बी सेक्टर-18 नई दिल्ली 110075 एवं कु. पश्चिम चोपडा पुत्री श्री देवेन्द्र सिंह चौपडा, उम्र 25 वर्ष, निवासी-81 विनय नगर सेक्टर-3 जिला ग्वालियर ने व श्री संतोष कुमार निगम पुत्र श्री कृष्णसहाय निगम उम्र 25 वर्ष, निवासी- द्वारा पी.के. झा, यूको बैंक मैनेजर, मेडिना इंग्लिश स्कूल के पास करहलवाडी, दरभंगा, बिहार एवं कु. सीमा निगम पुत्री श्री एस.पी. निगम, उम्र 26 वर्ष निवसी- बी 41 अशोक विहार कालोनी, तानसेन रोड, ग्वालियर ने तथा श्री पवनकुमार पुत्र जे. सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी-एस 42 कुशलनगर ग्वालियर एवं कु. पूजा पुत्री श्री जगदीश प्रसाद उम्र 20 वर्ष, निवासी- 71, दीनदयाल नगर ग्वालियर ने भी विवाह के लिये आवेदन प्रस्तुत किये हैं ।
यदि किसी को उक्त विवाहों के संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत या आपत्ति हो तो वह तीस दिवस के अंदर अपनी आपत्ति कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी जिला ग्वालियर के कार्यालय में दर्ज करा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें