मंगलवार, 17 जुलाई 2007

बी.पी.एल.अन्त्योदय और सामान्य राशन कार्ड धारियों के लिए खाद्यान्न आवंटित

बी.पी.एल.अन्त्योदय और सामान्य राशन कार्ड धारियों के लिए खाद्यान्न आवंटित

 

ग्वालियर 17 जुलाई 2007

 

       आयुक्त सह संचालक खाद्य नागरिक  आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ग्वालियर जिले के बी.पी.एल. अन्त्योदय और सामान्य राशन कार्ड धारियों को वितरित होने वाले खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हुआ है।

       जारी संशोधन आदेश के अनुसार बी.एल.एल. राशनकार्डधारियों के लिये गेहूं 400 मैट्रिक टन, 193 मैट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है । इसी तरह अन्त्योदय राशनकार्डधारियों के लिये 1000 मैट्रिक टन गेहूं व 33 मैट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ । 136 मैट्रिक टन शक्कर प्राप्त हुई है । सामान्य राशनकार्डधारियों को अतिरिक्त आवंटन मिलाकर 775 मैट्रिक टन गेहूं और 50 मैट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है

       खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि बी.पी.एल. के 42 हजार 331 राशन कार्डधारियों को 400 मैट्रिक टन गेहूं व 193 मैट्रिक टन चावल, अन्त्योदय के 27 हजार 211 राशन कार्ड धारियों को एक हजार मैट्रिक टन गेहूं और 33 मैट्रिक टन चावल, ए.पी.एल. के 3 लाख 10 हजार 318 राशनकार्डधारियों को 175 मैट्रिक टन गेहूं व 10 मैट्रिक टन चावल, 68 हजार 135 राशनकार्डधारियों को 136 मैट्रिक टन शक्कर का तहसील की दुकानों को पुनरावंटन किया गया है ।

        खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि शक्कर 500 ग्राम प्रति सदस्य बी.पी.एल., एस.एस.पी. एवं अन्त्योदय कार्ड धारियों को गेहूं और चावल प्रत्येक वी.पी.एल. एवं अन्त्योदय कार्ड पर 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड पर वितरण करने के निर्देश दिये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: