जिले में अभी तक 147.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई
पिछले वर्ष की तुलना में 103.00 मिलीमीटर औसत वर्षा कम
ग्वालियर 16 जुलाई 2007
जिले में एक जून 07 से अभी तक 147.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है । जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 250.00 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी, जो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 103.00 मिलीमीटर औसत वर्षा कम है ।
जिले में एक जून 07 से अभी तक सर्वाधिक 169.8 मिलीमीटर वर्षा मुरार तहसील में अंकित हुई है । सबसे कम वर्षा 93.4 मिलीमीटर भितरवार तहसील में दर्ज की गई है । डबरा में 166.2 और घाटीगांव तहसील में 159.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है ।
गत वर्ष इसी अवधि में मुरार में 256.1, घाटीगांव में 250, डबरा में 263 और भितरवार में 231 मिलीमीटर वर्षा हुई थी ।
16 जुलाई 07 की स्थिति में मुरार में 54.5 और डबरा में 47 मिलीमीटर वर्षा अंकित हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें