आज भी घर-घर जाकर होगी मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी
ग्वालियर 3 जुलाई 2007
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने का कार्य ग्वालियर जिले में 15 जून से जारी है । निर्वाचन कार्यालय से नियुक्त कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य बुधवार 4 जुलाई को भी जारी रहेगा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटो खींची जा सकें । मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो स्थानीय कर्मचारी मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी को देकर भी मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं । चार जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 54-लोहामण्डी, लोहामण्डी गली, लोहामण्डी रोड़, पच्चीपाड़ा, गंज, केन्द्र 71- प्रसाद नगर, केन्द्र 95- नहर रोड़, गदाईपुरा, श्रीकृष्ण नगर,केन्द्र 116- आरमिल, न्यू कालोनी नं. -1 , केन्द्र 193- गोविन्दपुरी, केन्द्र 216-पाताली हनुमान, तानसेन रोड़, गोसपुरा तलैया ।
विधान सभ क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के केन्द्र -14 रामदास घाटी, केन्द्र 69-अशोक विहार कालोनी, केन्द्र 87, बीजासेन माता मोहल्ला, अंदर का मोहल्ला केन्द्र 46- सूबे की गोठ केन्द्र 58- बाड़ा चादौरकर, सूबी की बजरिया, हाईकोर्ट रोड़ ।
लश्कर पश्चिम- 17 के केन्द्र 13-माधवनगर, केन्द्र 28-लोहागढ़, शिवकॉलोनी, हनुमान कॉलोनी ढोलीबुआ के पुल के पास, केन्द्र 53 - कालासैयद केन्द्र 70- लक्कड़खाना, मुंशियों का मोहल्ला केन्द्र 136-सिंधी कालोनी, ग्वालियर।
मुरार -18 के केन्द्र 07-चिकसंतर मुरार, गंगामाई संतर, मुरार चिक संतर नं. -1 व 2 केन्द्र 26-कम्पनी बाग रोड़ मुरार , सदर बाजार मुरार घांसमण्डी मुरार, केन्द्र 45- निबुआ पुरा मुरार, केन्द्र 56-अजयपुर पहाड़, चंदवारी नयापुरा, केन्द्र 106-तांबरों का पुरा बैजनाथ सिंह का पुरा, दीवान सिंह का पुरा, मास्टर का पुरा, पृथ्बी सिंह का पुरा, बाबू सिंह का पुरा ।
गिर्द - 19 के केन्द्र 82- सुसैरा केन्द्र 31-भगवानपुरा लावनपुरा, किशनपुरा केन्द्र 119-भरथरी केन्द्र 139- किशोरगढ़, भवन किशोरगढ़ व केन्द्र 38- डूंडापुरा शाला ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 39 बागबई , केन्द्र 62- आदमपुर, सहारन केन्द्र 90 सांखरी में मतदाता पहचान पत्र के लिये फोटोग्राफी की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें