बुधवार, 4 जुलाई 2007

नि:शुल्क गणवेश वितरण के लिए एक करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि पालक शिक्षक संघों के खातों में जमा

नि:शुल्क गणवेश वितरण के लिए एक करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि पालक शिक्षक संघों के खातों में जमा

ग्वालियर 2 जुलाई 2007

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र ने विद्यालयों में अध्ययनरत प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं और कस्तूरवा गांधी बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण के लिए कोई एक करोड़ 9 लाख 48 हजार रूपये से अधिक की राशि पालक शिक्षक संघों के खातों में जमा कराई गई है । इसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं के लिए 94 लाख 49 हजार 820 रूपये और कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के 15 लाख 35 हजार रूपये की राशि है ।

       जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्चयक ने एक जानकारी में बताया कि मुरार शहरी प्राथमिक विद्यालयों की 19 हजार 349 छात्राओं के 17 लाख 41 हजार 410 रूपये माध्यमिक स्तर के स्कूल की 6 हजार 860 छात्राओं को 6 लाख 17 हजार रूपये की राशि पालक शिक्षक संघों के खातों में जमा की गई है ।

       इसी प्रकार मुरार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्तर की 12 हजार 627 छात्राओं को 11 लाख 36 हजार 430 रूपये माध्यमिक स्तर की 3 हजार 950 छात्राओं को 3 लाख  55 हजार 500 रूपये,घटी गांव विकास खण्ड के प्राथमिक स्तर की 14 हजार 610 छात्राओं को 13 लाख 14 हजार 900 रूपये माध्यमिक स्तर की 2 हजार 825 छात्राओं को 2 लाख 54 हजार 250 रूपये , डबरा विकास खण्ड की प्राथमिक स्तर की 22 हजार 409 छात्राओं को 20 लाख 16 हजार 810 रूपये माध्यमिक स्तर की 2 हजार 630 छात्राओं को 2 लाख 36 हजार 700 और भितरवार विकास खण्ड की प्राथमिक स्तर की 15 हजार 771 छात्राओं को 14 लाख 19 हजार 390 रूपये तथा माध्यमिक स्तर की 3 हजार 967 छात्राओं को  3 लाख 57 हजार 30 रूपये पालक शिक्षक संघों के खातों में जमा किये है ।

       इसी तरह जिले में पूर्व से संचालित 4 कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए 15 लाख 35 हजार रूपये की राशि कलेक्टर द्वारा जारी की गई है । सभी प्राथमिक , माध्यमिक और चारों कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालयों को 15 अगस्त 07 तक गणवेश वितरण के निर्देश दिये गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: