आज भी जारी रहेगी मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी
ग्वालियर 16 जुलाई 2007
निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने के लिये 17 जुलाई को भी घर-घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटो खींची जा सकें । मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो स्थानीय कर्मचारी मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी को देकर भी मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं । सत्राह जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के केन्द्र 77 मोहल्ला रंगियाना, केन्द्र 200- नेहरू नगर, तानसेन नगर, केन्द्र 05- फोर्ट न्यू कालोनी, कोटेश्वर रोड़ 2 , बिनय नगर 4 , केन्द्र 6 कोटेश्वर रोड़ 1 केन्द्र 23 जेल क्वाटर्स बिनय नगर 1 कुशवाओं का मोहल्ला, कैलास नगर, केन्द्र 122 गोले का मंदिर, रणधीर कोलानी केन्द्र 143 विवेक नगर, न्यू विवेक नगर मेला ।
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16- लश्कर पूर्व के केन्द्र 53 जरीफटका फालका बाजार, केन्द्र 130 मौची ओली, नई सड़क , केन्द्र 127 बैराग पुरा, केन्द्र 108 राजपायगा रोड़, अम्मा महाराज की गली, केन्द्र 88 मैडीकल कॉलेज परिसर, मेडीकल कोलज के पीछे कुशवाह मोहल्ला, ऊषा कोलानी, मिश्रा कालोनी ।
लश्कर पश्चिम- 17 के केन्द्र 29 विंचुरकर की गोठ,( मुजुमदार का बाड़ा) चाबड़ी बाजार की गली, ओदक की गली, केन्द्र 90 जाटवपुरा, सैलार की गोठ, केन्द्र 130 - 14 वटालियन एस.ए.एफ. 21 बटालियन एस.ए.एफ. केन्द्र 153 नादरिया की माता ।
मुरार -18 के केन्द्र 17- सी.पी कालोनी मुरार, केन्द्र 34- काशी पुरा , केन्द्र 87- गायत्री विहार कालोनी, केन्द्र 122- विजयगढ़, केन्द्र 66- सिकरोंदी , नागौर ।
गिर्द - 19 के केन्द्र 92- सिगोरा टेहलरी, केन्द्र 55- सिमरिया टांका , केन्द्र 21- रेहंट, केन्द्र 151- करहिया ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 20 डबरा के केन्द्र 117- रामगढ़, गाड़ी अड्डा रोड़, केन्द्र 133- कुरियाना रोड़, गांधी पार्क के पास मीट मार्केट, फर्सी वाली गली, फर्सी वाली गली 2, फर्सी वाली गली 3 , फर्सी वाली गली 4 , फर्सी गली मरघट रोड़, फर्सी वाली गली 1, मरघट रोड़, मरघट रोड, मीट मार्केट रोड़, केन्द्र 143 शक्कर फैक्ट्री क्वाटर्स, रेलवे क्वाटर्स, शिवकालोनी, केन्द्र 171- अजय गढ़, विराट केन्द्र 6 पठा पनिहार, अनंतपैठ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें