बुधवार, 25 जुलाई 2007

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 33 प्रकरणों में 34 लाख 50 हजार रूपये की सहायता

विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 33 प्रकरणों में 34 लाख 50 हजार रूपये की सहायता

ग्वालियर 24 जुलाई 2007

अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तरों के उन्नयन हेतु जिले में 21 प्रकरणों के स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष के जून माह के अंत तक 28 लाख 50 हजार रूपये की राशि की सहायता प्रदाय की गई है ।

       जिला अत्यांवसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के. जैन ने बताया कि अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के तहत एक प्रकरण में 4 लाख 75 हजार रूपये की राशि की ट्रेक्टर-ट्रॉली प्रदाय की गई है । जबकि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत वीडियों शूटिंग के एक  प्रकरण में 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि, रेडीमेड कपडा व्यवसाय 3 प्रकरणों में 3 लाख की राशि, एस.टी.डी./पी.सी.ओ के 3 प्रकरणों में 1 लाख 35 हजार रूपये की राशि, जनरल स्टोर्स के 3 प्रकरणों में 1 लाख 98 हजार रूपये की राशि, इलेक्ट्रोनिक दुकान के तीन प्रकरणों में 2 लाख 64 हजार रूपये की राशि आटो रिक्शा के 3 प्रकरणों में 2 लाख 76 हजार रूपये राशि, जीप टैक्सी के एक प्रकरण में 9 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।

       जबकि राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत 12 प्रकरणों में विकलांगों को 6 लाख रूपये की राशि स्वरोजगार हेतु प्रदाय की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: