ग्वालियर की पत्रकारिता प्रदेश में श्रेष्ठ है - जनसंपर्क अधिकारी
मप्र.पत्रकार संघ द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों की विदाई
ग्वालियर 29 जून 2007 // ग्वालियर की पत्रकारिता प्रदेश में श्रेष्ठ है और यहाँ के पत्रकारों से प्राप्त सुझाव और मार्गदर्शन मेरी पूंजी है जो आगे के जीवन में मेरे काम आएगी । यह बात ग्वालियर से विदा हुए जनसंपर्क के तीनों अधिकारियों ने अपने विदाई समारोह में व्यक्त की । यह जानकारी देते हुए म.प्र. पत्रकार संघ के प्रांतीय महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि
जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ उप संचालक चन्द्र किशोर सिसौदिया, सहायक संचालक जी.एस. बाधवा एवं कमल किशोर मेरावी का ग्वालियर से स्थानान्तरण होने पर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने विदाई समारोह आयोजित किया । इन अधिकारियों ने जनसंपर्क और पत्रकारों के बीच मजबूत कड़ी के रूप में प्रशंसनीय कार्यकाल पूर्ण किया । इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, प्रेस क्लब के सचिव राकेश अचल, केशव पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति देव शुक्ला, रविन्द्र झारखरिया, ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष देवश्रीमाली , सुरेश दंडोतिया, साबिर अली, जोगेन्द्र सैन, इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जावेद खान, अशोक पाल , गुरूशरण सिंह, श्याम पाठक, अरबिन्द चौहान, अतुल सक्सैना, रामकिशन कटारे, जितेन्द्र जादौन, तरूण प्रेमानी, ब्रजराज तोमर, करण वारसी, नाशिर गौरी, श्रीमती सविता तिवारी आदि पत्रकारों ने पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी । इसी अवसर पर जनसंपर्क के सूचना सहायक हितेन्द्र सिहं भदौरिया, आर.सी. इंदोरिया, रामनिवास टुण्डेलकर, एल.एन. तवर, अलका माथुर, रतिराम शाक्य, आशापवार, मुन्ना लाल राजपूत , लक्ष्मण रावं देशमुख , विजय बहादुर सिंह चौहान, रमेश कुशवाह आदि भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें