खरीफ  फसलों की बोनी के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करें - मुख्य सचिव श्री राकेश  साहनी
मुख्य  सचिव द्वारा परख कार्यक्रम की समीक्षा 
ग्वालियर 21 जून 2007
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने कहा है  कि कलेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को खरीफ फसलों की बोनी के लिये  खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करें । जिससे जिले के कृषक अपनी आवश्यकता के अनुसार  खरीफ फसल की बोनी समय पर कर सकें । उन्होंने ये निर्देश आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के  माध्यम से परख कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिये । ग्वालियर में व्हीडियो  कान्फ्रेंसिंग के समय कमिश्नर ग्वालियर एवं चम्बल संभाग डा. कोमल सिंह, कलेक्टर  श्री राकेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे । 
       मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी  ने कहा कि किसानों को उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाये । साथ ही उनकी मांग के  अनुसार खाद उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायें । जिससे वे उन्नत किस्म की खरीफ  फसलों की अधिक पैदावार लेकर सकें । उन्होंने कहा कि कलेक्टर अपने जिलों के कृषि  विभाग के अधिकारियों से इस दिशा में प्लान तैयार कर आवश्यक उपाय सुनिश्तिच कराये ।  जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो सके ।
       मुख्य सचिव ने कहा कि बरसात  के दौरान उत्पन्न होने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित किये  जायें । इस दिशा में आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर प्रारंभिक  तैयारियां एवं एहतियाती प्रबंध किये जाये । उन्होंने कहा कि हरियाली कार्यक्रम के  अंतर्गत पौधारोपण की दिशा में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पौधें लगवाये जायें ।  उन्होंने संभागायुक्त और जिला कलेक्टरों से उनके क्षेत्र में हुई  वर्षा के बारे में जानकारी ली ।
       ग्वालियर चंबल संभाग के  कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने दोनों संभागों में हुई वर्षा के बारे में जानकारी दी ।  साथ ही चिकित्सालयों में दवाईंयों की स्थिति से अवगत कराया और डेरा डालो अभियान के  अंतर्गत किये गये कार्यो की जानकारी दी । इसी प्रकार विद्युत ट्रांफार्मरों की  स्थिति और सोलर एनर्जी आदि के बारे में उपयोगी सुझाव दिये । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें