शनिवार, 30 जून 2007

गौण खनिज मद से तीन जल संरक्षण कार्य एवं एक मिट्टी मुरम सड़क मंजूर

गौण खनिज मद से तीन जल संरक्षण कार्य एवं एक मिट्टी मुरम सड़क मंजूर

 

ग्वालियर 29 जून 2007

 

जिले में पेयजल व्यवस्था तथा जल संरक्षण व संवर्धन से संबंधित कार्यो को प्रमुखता से हाथ में लिया जा रहा है । इस कड़ी में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा 9 लाख रूपये की लागत से चार कार्यो की मंजूरी दी गई है । जिसमें एक मिट्टी व मुरम रोड शामिल है । उक्त सभी कार्य गौण खनिज राजस्व मद से स्वीकृत किये गये हैं ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने बताया कि गौण खनिज राजस्व मद से जनपद पंचायत बरई के ग्राम शंकरपुर में स्थल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत नलकूप खनन, पाइप लाइन एवं टंकियों के निर्माण के लिये 3 लाख 46 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के ग्राम सिलेहटा में तालाब निर्माण के लिये एक लाख 22 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । इसी जनपद पंचायत के अंतर्गत बीरकपुर तिराहे से झण्डा का डेरा तक मिट्टी मुरम रोड निर्माण के लिये 2 लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर हुई है । ग्राम भैंसनारी में नवीन बोर एवं स्थल जल प्रदाय योजना के लिये एक लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: