गुरुवार, 28 जून 2007

सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

ग्वालियर 27 जून 2007

       आबकारी आयुक्त श्री टी.धर्माराव ने रायसेन जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

       आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून को जिला उज्जैन के आबकारी स्टाफ द्वारा रोड़ चैकिग के दौरान एक ट्रक कमांक एम.आर./89/ए/1758 की जांच करने पर उसमें 1200 पेटी सुपर मास्टर ट्राय जिन बरामद की गई । मौके पर ट्रक से जप्त परमिट आदि की जांच करने पर पाया कि उक्त विदेशी मदिरा मैसर्स सोम डिस्टरीज एण्ड ब्रेबरी लिमिटेड़ से उपायुक्त आबकारी अरूणाचंल प्रदेश से प्राप्त आयात परमिट क्रमांक ex-lp / cbwh 18/07-08 तथा परमिट क्रमांक ex-lp / cbwh 19/07-08 25 मई 2007 के आधार पर अरूणाचंल प्रदेश के लिए जारी किये गये निर्यात परमिट के आधार पर प्रदाय हेतु अरूणाचल प्रदेश की ओर भेजी जा रही थी, किन्तु निर्धारित रूट के स्थान पर अन्य स्थान से मदिरा परेषण गंतव्य स्थान पर ले जाये जाने संबंधी तथ्य की जांच करने पर यह पाया गया कि मैसर्स सोम डिस्टरीज एण्ड ब्रेबरी लिमिटेड, रोजराचक जिला रायसेन में पदस्थ प्रभारी अधिकारी अजय तिवारी द्वारा कार्यालय उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता भोपाल द्वारा निर्धारित रूट के विपरीत अन्य रूट पर उक्त मदिरा परेषण प्रदाय किये जाने संबंधी अनियमितता की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: