मतदाता पहचान पत्र के लिए आज इन क्षेत्रों में होगी फोटोग्राफी
ग्वालियर 24 जून 2007
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार कराने का कार्य ग्वालियर जिले में गत 15 जून से जारी है । निर्वाचन कार्यालय से नियुक्त कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर फोटोग्राफी का कार्य किया जा रहा है । आज 25 जून को जिन क्षेत्रों में फोटो ग्राफी की जायेगीं उनका विवरण निम्नानुसार है -
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15 - ग्वालियर केन्द्र 47, सत्यनारायण मोहल्ला, कालोनीपुरा, केन्द्र 68- बीमा बाली गली, केन्द्र 90- विजय नगर गदाईपुरा, गदाई मोहल्ला, केन्द्र 110-आरामिल, केन्द्र 187- थाटीपुर कालोनी, रामकृष्णपुरी बैरक, केन्द्र 208- हाउसिंगकालोनी ।
16- लश्कर पूर्व केन्द्र 12 नबाव साहब का कुआं, केन्द्र 76- दुर्गापुरी, केन्द्र 83- सौरभ आपार्टमेंट , सुरभि अपार्टमेंट, सांई अपार्टमेंट, पटेल छात्रावास केन्द्र, 116- पत्तल वाली गली , केन्द्र 80- रमटापुरा नं. 1 ।
17 लश्कर पश्चिम केन्द्र 8-मरघट रोड, केन्द्र 159 ए.बी.रोड हारकोटा , केन्द्र 41- रामगंज लाल का बाजार, नाला बस्ती, बाकड़े की गोठ, केन्द्र 66- कदम साहब के बाडे की तरफ , मामा का बाजार रोड, केन्द्र 89- जगन भैया की गली , सैलार की गोठ ।
18- मुरार केन्द्र 118- सुनारपुरा माफी, हिमेयापुरा, मानपुरा, ककरारी, केन्द्र 165- बिल्हैटी, केन्द्र 172 गुधारा , चक गुधारा , केन्द्र 154 - चपरौली , मजरा महामदपुरा ।
19- गिर्द केन्द्र 79 रामप्रसाद का पुरा, सिकरवार का पुरा, केन्द्र 27- उम्मेदगढ़, केन्द्र 110 संदलपुर मार्ग, अब्दुल फजलमार्ग, मिरिजापुरा, आंतरी कचहरी क्षेत्र आंतरी, कुरिआना मोहल्ला आंतरी, चौधरी मोहल्ला, तलैया मोहल्ला, नन्दपुरा प्रेमनगर, रानीपुरा, वार्ड - 5 एवं 6 , केन्द्र 131- बनबार, केन्द्र - 33 महाराजपुरा केंट, दुरसैंडी सिरसा ।
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20- डबरा केन्द्र 11- चितावनी, केन्द्र 29- नुन्हारी, बरूआ, केन्द्र 53- डोंगर, मोडरी, रूअर, केन्द्र 75- पलायछा, बामौर केन्द्र 110- श्री राम कालोनी, गौतम विहार ।
मतदाताओं से अपील की है वे फोटोग्राफी के समय अपने निवास स्थल पर उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटो खींची जा सकें । मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो स्थानीय कर्मचारी मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारी को देकर भी मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं । क्षेत्र में फोटो ग्राफी दल न पहुचने पर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें