गुरुवार, 28 जून 2007

स्वरोजगार कार्यक्रम प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार कार्यक्रम प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 27 जून 2007

       गरीबी रेखा के नीचे जीवन- यापन कर रहे परिवारों को शहरी स्वरोजगार कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने के लिए पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । यह प्रशिक्षण स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना के तहत दिया जाना है । आवेदन पत्र सादा कागज पर 5 जुलाई 2007 तक जिला शहरी विकास अभिकरण (जिला पंचायत कार्यालय परिसर) में जमा किये जा सकते हैं ।

       जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन.ए.खान ने बताया कि आवेदन पत्र में संस्था का नाम एवं पता, संस्था का पंजीयन कमांक एवं दिनांक, (पंजीयन प्रमाण पत्र एवं उसके बायलॉज की छायाप्रति जिसमें व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान हों ) संलग्न होना चाहिए । साथ ही दिये जाने वाले प्रशिक्षण के व्यवसाय के नाम, (जिसके उपकरण एवं मशीन उपलब्ध हो उसका विवरण, अधिकत्तम प्रशिक्षणार्थियों की संख्या जिसे प्रशिक्षण दिया जा सकता है एवं उनके बैठने की व्यवस्था हो ), प्रशिक्षण की अवधि एवं संक्षिप्त पाठयक्रम, पूर्व में दिये प्रशिक्षणों की जानकारी, प्रशिक्षक का नाम एवं शैक्षणिक योग्यता का विवरण एवं उनके प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगें । इसके अलावा संस्था की गत पांच वर्ष की ऑडिट रिर्पोट की सत्यप्रतिलिपि तथा स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत यदि कोई कार्य किया गया हो तो उसकी जानकारी भी आवेदन के साथ लगायें । विस्तृत जानकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: