सोमवार, 25 जून 2007

प्रधान मंत्री रोजगार : 1356 स्वीकृत प्रकरणों में से 770 में ऋण वितरित

प्रधान मंत्री रोजगार : 1356 स्वीकृत प्रकरणों में से 770 में ऋण वितरित

शेष स्वीकृत प्रकरणों में  30 जून तक ऋण वितरण  करें - कलेक्टर

ग्वालियर 23 जून 2007

शून्य उपलब्ध वाली बैंकों के विरूध्द कार्रवाई करने आर.बी.आई को लिखा

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान बैंकों के असहयोगात्मक रूख पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने इस योजना में आठ बैकों द्वारा एक भी प्रकरण स्वीकृत नहीं करने वाली बैकों के विरूध्द कार्रवाई करने के लिए महा प्रबंधक रिजर्व बैंक आफ इण्डिया भोपाल को पत्र लिखा है । उन्होंने लिखा है कि ऐसे बैंकों के लायसेंस निरस्त करने एवं बैंक अधिकारियों के विरूध्द कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रसारित किये जायें ।

जिले में प्रभारी मंत्री रोजगार योजना के तहत वर्ष 2006-07 में एक हजार 356 प्रकरणों में ऋण स्वीकृत किया गया । इनमें से 770 प्रकरणों में ऋण वितरित हो चुका है । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने शेष सभी प्रकरणों में शासन के निर्देशानुसार 30 जून तक ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ।

       कलेक्टर ने दीनदयाल रोजगार योजना के तहत भी स्वीकत प्रकरणों में 31 जुलाई तक ऋण वितरण करने के निर्देश दिये है । इस योजना के तहत जिले में बैंकों द्वारा स्वीकृत 38 प्रकरणों में से 19 में ऋण वितरण हुआ है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: