अजा-अजजा वर्ग के मेधावी छात्रों के लिये उत्कृष्ट छात्रावास योजना
ग्वालियर 25 जून 2007
अनुसूचित जाति तथा जनजाति के मेघावी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट छात्रावास योजना संचालित है। योजना के तहत उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिये जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर बालक और कन्या उत्कृष्ट छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है।
उत्कृष्ट छात्रावास योजना का उद्देश्य 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इन छात्रावासों में केवल छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। छात्रावासों में गुणवत्ता की दृष्टि से पोष्टिक भोजन, नाश्ता, नि:शुल्क आवास व्यवस्था, विषयवार कोचिंग, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, लाइब्रेरी, खेलकूद सामग्री आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इन छात्रों के उपचारात्मक शिक्षण एवं विशेष कोचिंग की दृष्टि से अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषयों में विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
अनुसूचित जाति के कक्षा 9 से 12वीं तक अध्ययन करने वाले ऐसे मेघावी छात्र-छात्राएं इस योजना के पात्र हैं। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को अपना लिखित आवेदन-पत्र सम्बन्धित छात्रावास के अधीक्षक को अंकसूची, टी.सी. एवं निर्धारित जाति प्रमाण-पत्र आदि के साथ योजना के लिये आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
योजना की जानकारी के लिये जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें