मलेरिया एडवोकेसी कार्यशाला एवं प्रदर्शनी 27 जून को
ग्वालियर 23 जून 2007
मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में 27 जून को एक कार्यशाला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई है । यह प्रदर्शनी एवं कार्यशाला प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय थाटीपुर मुरार के सभाकक्ष में होगी ।
वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारी मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार संबंधी सलाह देने के लिए कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कोओर्डिनेशन कमेटी (मलेरिया ) का गठन किया गया है । समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. मिश्रा उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर समन्वयक होंगे ।
इस को-ओर्डिनेशन कमेटी में अनुविभागीय अधिकारी, डबरा, भितरवार, ग्वालियर, गिर्द, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ग्वालियर, प्राचार्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ग्वालियर, जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर, उप संचालक जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जे.ए.एच. ग्वालियर, प्राचार्य शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय ग्वालियर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सालय ग्वालियर, जिला कोषालय अधिकारी मोतीमहल ग्वालियर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रेलवे मंडल ग्वालियर, डॉ. व्ही.के. गुप्ता जिला क्षय अधिकारी ग्वालियर, डॉ. डी.के. गौड जिला टीकाकरण अधिकारी ग्वालियर, डॉ. अरूण श्रीवास्तव आर.सी.एच. ग्वालियर, जिला मलेरिया अधिकारी ग्वालियर, डॉ. एल.डी. गर्ग मेडीकल आफिसर ग्वालियर के साथ ही कृषि शहरी विकास, वन, पंचायत एवं समाज सेवा, जल संसाधन, आदिम जाति कल्याण, मत्स्य पालन, नेहरू युवा केन्द्र, पोस्ट एवं टेलीग्राम, लोक निर्माण तथा उद्योग विभाग के जिला अधिकारी सदस्य होंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें