प्राप्त दावे आपत्तियों की सुनवाई 19 जून को 
ग्वालियर 17 जून 2007 
       महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी, तीन मुरार, डबरा, भितरवार एवं बरई की ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जारी अंतरिम सूची पर प्राप्त दावे- आपत्तियों की सुनवाई 19 जून को दोपहर ढ़ाई बजे जिला पंचायत कार्यालय में की जाएगी । दावा आपत्तिकर्ता अपने-अपने साक्ष्यों सहित उक्त दिनांक को दोपहर ढ़ाई बजे जिला पंचायत में उपस्थित हो सकते हैं । पूर्व में दावे आपत्तियों की सुनवाई के लिए 16 जून तिथि निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर 19 जून निर्धारित की गई है । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें