अधिकारियों की विभागीय परीक्षाएं 23 जुलाई से
ग्वालियर 27 जून, 2007
       मध्यप्रदेश के शासकीय  अधिकारियों के लिए निर्धारित विभागीय परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।  ये परीक्षाएं सोमवार 23 जुलाई से  जबलपुर, रीवा, भोपाल, सागर, ग्वालियर, उज्जैन एवं  इंदौर और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी देहरादून (उतरांचल) में  होगी ।
       तेईस जुलाई से प्रारंभ होने  वाली विभागीय परीक्षा प्रतिदिन सबेरे 10 बजे से एक  बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से  शाम 5 बजे तक निरंतर 27 जुलाई तक होगी। 28 जुलाई को  सभी अधिकारियों के लिए हिन्दी निंबंध तथा हिन्दी से अग्रेंजी में अनुवाद की  परीक्षा होगी । सहायक कलेक्टरों, डिप्टी  कलेक्टरों, राज्य के  अधीनस्थ सिविल सेवाओं के सदस्यों, भू-अभिलेख  कर्मचारियों तथा कलेक्टरों और राजस्व आयुक्त के कार्यालय के अधीक्षकों की परीक्षा  नये संशोधन नियमों के अंतर्गत अधिसूचित पाठयक्रम के अनुसार होगी । नये नियमों के  अंतर्गत पंचायत राज प्रशासन विधि तथा प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नपत्र भी अनिवार्य  रूप से रखा गया है ।
शासन ने विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होने के  इच्छुक संबंधित विभागों से अधिकारियों को अपने नाम उचित मार्ग द्वारा सीधे अपने  विभागाध्यक्षों को भेजने के निर्देश दिये हैं । सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों  को जो परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक हो, उन्हें  अपने नाम उचित मार्ग द्वारा सीधे अपने विभागाध्यक्षों को भेजना होगें । परीक्षार्थी  को राजपत्रित/अराजपत्रित है, का स्पष्ट उल्लेख भी आवेदन में  करने को कहा गया है । शासन ने सभी जिला कलेक्टरों एवं विभागाध्यक्षों से विभागीय  परीक्षा में बैठने के इच्छुक अधिकारियों की सूची सीधे संबंधित आयुक्तों को भेजने  को कहा है । अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रमाण पत्र सूची के साथ भेजने के निर्देश  दिये गये है । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें