बुधवार, 20 जून 2007

मतदाता फोटो परिचय-पत्र में लापरवाही पर होगी निलंबन की कार्यवाही -कलेक्टर

मतदाता फोटो परिचय-पत्र में लापरवाही पर होगी निलंबन  की कार्यवाही -कलेक्टर

ग्वालियर 19 जून 2007

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाता फोटो परिचय-पत्र के लिये फोटोग्राफी करने वाले दलों को कड़े निर्देश दिये हैं, कि वे निर्धारित दिवस में निर्धारित क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से घर-घर दस्तक दें । यदि किसी क्षेत्र में दल के न पहुंचने की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित दल के अधिकारी-कर्मचारियों के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जायेगी ।

       कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार किये जाना है। आयोग के इस कार्य में बरती गई लापरवाही के लिये संबंधित शासकीय कर्मियों की सेवा समाप्ति भी की जा सकती है ।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दें दल के न आने की सूचना

       जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में पृथक-पृथक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । इन अधिकारियों को फोटोग्राफी दल के न आने की सूचना दी जा सकती है । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर और 16-लश्कर-पूर्व  के लिये श्री एस.पी.त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर को मोबाईल नंबर 94251-96671 पर, विधानसभा क्षेत्र 17-लश्कर पश्चिम के लिये श्री संदीप कुमार माकिन संयुक्त कलेक्टर को मोबाइल नंबर 94254-89644 पर, विधानसभा क्षेत्र 18-मुरार के लिये श्री एस.पी. त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर को मोबाइल नंबर 94251-96671 पर, विधानसभा क्षेत्र 19-गिर्द के लिये श्री बी.बी.एस. तोमर अनुविभागीय अधिकारी को मोबाइल नंबर 94250-65613, 94250-55162 पर एवं विधानसभा क्षेत्र 20-डबरा के लिये श्री सुरेश शर्मा अनुविभागीय अधिकारी को मोबाइल नंबर 94251-40520 पर फोटोग्राफी दल के न पहुंचने की सूचना दी सकती हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: