मंगलवार, 26 जून 2007

''नशीले पदार्थ समाज में घुलता जहर'' विषय पर परिचर्चा आज

''नशीले पदार्थ समाज में घुलता जहर'' विषय पर परिचर्चा आज

ग्वालियर 25 जून 2007

       ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला द्वारा इन्टरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एव्यूज एण्ड इलिसिट ट्रेफकिंग दिवस के अवसर पर 26 जून को पोस्टर कम्पटीशन एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है ।

       संचालक ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला ने बताया कि 26 जून को दोपहर एक बजे से ''नशीले पदार्थ, समाज में घुलता जहर'' विषय पर आरोग्य शाला की नवीन ओ.पी.डी. भवन में एक परिचर्चा होगी । ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । डीन जी. आर. मेडीकल कालेज डा. शैला सप्रे अध्यक्ष्ता करेंगीे । परिचर्चा में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, उपायुक्त नारकोटिक्स श्री राजेश पाण्डे, उपाध्यक्ष इन्डियन मेडीकल एसोशियेशन मध्य प्रदेश डा. अशोक मिश्रा, अध्यक्ष इंडियन मेडीकल एसोशियेशन ग्वालियर शाखा डा. मुकुल तिवारी आदि भाग लेंगे । इससे पूर्व प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तक युवाओं पर नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी । इसमें ग्वालियर के डिग्री कालेजों, मेडीकल कालेज, नर्सिंग कालेज, पैरा मेडीकल कालेज तथा अन्य कालेजों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है । विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: